नवभारत न्यूज
खंडवा। डेवलपमेंट में खंडवा भले बौना हो, लेकिन अपराधों के हाई-टेक संसाधनों में महानगरों की होड़ कर रहा है। अत्याधुनिक ड्रग्स और सैक्स रेकेट के इलेक्ट्रानिक संसाधनों वाले झुंड खंडवा में पैर जमा चुके हैं। सबसे पाश कहे जाने वाले आनंद नगर में सैक्स-रेकेट चलाने वाली चार युवतियों को पकड़ा है। भोपाल और छिंदवाड़ा से आकर युवतियां लोकल की दो लड़कियों के साथ इस तरह का कृत्य कर रही थीं।
इनके तरीके भी इतने सिक्योर थे कि पुलिस को भी भनक नहीं लगी। वे कब से यह धंधा चला रही थीं। पुलिस के लिए अभी भी पहेली बना हुआ है। पहले मोबाइल डिवाइस पर वे संपर्क करने वाले व्यक्ति की फुल-डिटेल निकाल लेती थीं। पूरी तहकीकात के बाद ही उसे चयनित करती थीं। इसके बावजूद मोघट पुलिस रैकेट तक पहुंच गई।
फोर-लेयर प्लान भी चौपट
वर्दीवालों ने भी रैकेट की मुखिया के फोर-लेयर प्लान को चौपट कर दिया। ग्राहक बनकर एक के बाद एक युवतियों से बातचीत की। हर जगह युवतियों की नजर में पास होने के बाद नकली ग्राहक बनकर पुलिसवाला वहां पहुंचा। उसके पीछे पुलिस टीम सादी एवं वर्दी में उस घर को घेरकर खड़ी रही। अंदर पहुंचे पुलिसवाले ने सारी जानकारी निकालकर पुलिस टीम बुला ली।
पुलिस टाल रही सवाल
इस मामले में कोई दलाल या पुरूष अथवा हाई प्रोफाइल ग्राहक किसी के संबंध वाले सवालों को पुलिस टाल रही है। पुलिस के घर में आते ही युवतियों के होश फाख्ता हो गए। उनके चेहरे का सफेद रंग भी सुर्ख होने लगा। पुलिसवाले को ही धमकी देने लगीं कि ये तुमने ठीक नहीं किया है। इतने में महिला एवं पुरूष पुलिसवालों की टीम ने घेर लिया। युवतियां बड़ी चालाकी से इस रेकेट को अंजाम दे रही थीं।
उन्होंने इस धंधे के लिए पाश एरिया चुना। मकान भी बड़ा और प्रतिष्ठित जगह पर चुना। वे धंधा लंबे समय से कर रही थीं। पुलिस मकान मालिक से भी पूछताछ कर रही है।
कैसे चलाती थीं रेकेट?
दो महिलाएं खंडवा की हैं। एक महिला भोपाल और दूसरी छिंदवाड़ा की रहने वाली बताई जा रही हंै। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि ये किस प्रकार से सेक्स रैकेट चलाती हैं। शुरुआती जांच में मोबाइल फोन के जरिए ग्राहकों से बातचीत की बात सामने आई है। फिलहाल मोघट थाना पुलिस ने चारों महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
खंगाले जा रहे डिटेल
चारों युवतियों के डिटेल खंगाले जा रहे हैं। इनके परिजनों को भी सूचना दी जा रही है। फिलहाल इस संबंध में मीडिया को कुछ ज्यादा नहीं बता रही है। मोघट थाना पुलिस ने आनंद नगर क्षेत्र में छापेमारी में एक मकान से चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। सीएसपी अभिनव बारंगे ने संभलकर मीडिया को ब्रीफ किया। उनका कहना है पुलिस के सूत्र लंबे समय से इस मामले की ट्रेसिंग में लगे थे। मामला संवेदनशील था। सब कुछ बड़े अफसरों की निगरानी में था।