उज्जैन। ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भोपाल में होने जा रहे इस ऐतिहासिक आयोजन में उज्जैन के 380 उद्योगपति भी शामिल हो रहे हैं।
नवभारत को मिली जानकारी के अनुसार महाकाल की नगरी अवन्तिका धार्मिक राजधानी के तौर पर प्राचीन काल से ही जाने जाती है। अब इस उद्योग के तौर पर पहचाना जा रहा है। उज्जैन में नागझरी क्षेत्र मक्सी रोड उद्योगपुरी से लेकर छोटी उद्योगपुरी मायापुरी का भी कायाकल्प ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट के बाद होगा। महाकुंभ 2028 आने वाला है इसके पहले ग्लोबल सबमिट में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री शामिल होकर दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहे हैं। इसमें देश-विदेश के बड़े उद्योगपति आ रहे हैं। करोड़ों रुपए का निवेश होगा जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गृह नगर उज्जैन भी लाभान्वित होगा। उज्जैन में तीनों उद्योगपुरियों को मिलाकर 5 साल का एक रोड मेप तैयार किया जाएगा। जिसमें यहां पर कितनी फैक्ट्रियां शहर में लगेंगी, कितनी विक्रम उद्योग पुरी में इकाई स्थापित होगी इसके लिए योजना बनाई जाएगी। नवभारत से चर्चा में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अतुल वाजपेई ने बताया कि प्रसन्नता का विषय है कि मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट आज होने जा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और तमाम अतिथि इसमें शामिल होकर निवेश की नई राह प्रशस्त कर रहे हैं। उज्जैन में भी जो औद्योगिक क्षेत्र हैं वहां 10 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। सडक़ बिजली पानी और मूलभूत सुविधाएं यहां जुटा जाकर बुनियादी ढांचा सशक्त किया जाएगा।
नवभारत से चर्चा में लघु उद्योग भारती, अवंतिका उद्योग कल्याण संघ, आई एम पी के पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ पदाधिकारी और सदस्यगण रविवार की रात को ही भोपाल पहुंच गए हैं और कुछ सोमवार की सुबह निकलेंगे। जो सुबह 7 बजे भोपाल पहुंचकर ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में शामिल होंगे। सभी के लिए भोजन और आवास और अन्य सुविधाएं जुटाना गई है। सभी को आमंत्रण पत्र भी मिल गए हैं, जिन लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए थे उनके भी पंजीयन हो चुके हैं। लघु उद्योग भारती से जुड़ी संस्थाओं के साथ महिला इकाई से लगाकर ताजपुर, महिदपुर, नागदा, खाचरौद, बडऩगर, घट्टिया से लेकर उज्जैन उत्तर और दक्षिण के उद्योगपति भी इस ऐतिहासिक ग्लोबल इन्वेस्टर पहुंच रहे है।