मंत्री और महापौर ने किया सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमि पूजन

प्लैटिनम पैराडाइस कॉलोनी से काउंटिवॉक कॉलोनी चौराहे तक होगा निर्माण

इंदौर: जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्लैटिनम पैराडाइस कॉलोनी से काउंटिवॉक कॉलोनी चौराहे तक कुल लागत 2 करोड़ की लागत से 700 मीटर लंबी और 9 मीटर चौड़ी सीमेंट कंक्रीट सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. यह सड़क निर्माण झालारिया गांव की कॉलोनियों, आस-पास के गाँवों और स्कूलों तक पहुँचने में सहायक साबित होगी.जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में प्रगतिरत एवं प्रस्तावित विकास कार्यों के तहत 29 ग्रामों के लिए एक विशेष योजना तैयार की गई है.

केंद्रीय विशेष सहायता के तहत 468 करोड़ रुपये की लागत से 23 सड़कों का निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है, जिनका भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में होगा. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि वर्ष 2014 में नगर निगम में शामिल किए गए 29 गांवों के वार्डों के विकास कार्यों के लिए नगर निगम ने शहर के वार्डों से चार गुना अधिक राशि का प्रावधान किया है. आगामी वर्षों में मास्टर प्लान के तहत शेष 61 गांवों को भी नगर निगम सीमा में शामिल किया जाएगा, और इन गांवों के विकास की योजना पर नगर निगम ने अभी से कार्य प्रारंभ कर दिया है.
कचरा निपटान प्लांट लगाएंगे
महापौर ने बताया कि नगर निगम, जो देश में स्वच्छता में नंबर 1 है, इसे बरकरार रखने के लिए इन ग्रामों की नगर निगम से लगी सीमाओं के निकट कचरे के निपटान हेतु प्लांट स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने स्थानीय रहवासियों से वर्षा जल संचयन करने की अपील भी की., इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद सुरेश कुरवाड़े, पार्षद बालमुकुंद सोनी, लेखा समिति सदस्य श्री गेंदर, जनपद अध्यक्ष श्री कान्हा, झालारिया ग्राम के सरपंच, नगर निगम अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, रोहित सिसोनिया, अधीक्षण यंत्री डी.आर. लोधी और अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे.

Next Post

उड़ान योजना से बदली देश के विमानन क्षेत्र की तस्वीर: मोदी

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उड़ान योजना ने भारत के विमानन क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है और देश में करोड़ों लोगों के लिए विमान यात्रा आसान हुई है। […]

You May Like