
ग्वालियर/ शिक्षा संस्थानों में सांस्कृतिक गतिविधियां, छात्राओं के समग्र विकास में मदद करती हैं। ये गतिविधियां, छात्रों को अपनी आलोचनात्मक सोच का विकास करने में मदद करती हैं और उन्हें अपने आस-पास की दुनिया को बेहतर समझने में मदद करती हैं। यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर के वीरांगना झलकारी बाई शासकीय कन्या महाविद्यालय के वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि के रुप में क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक ग्वालियर-चम्बल प्रो.कुमार रत्नम, , वीरांगना झलकारी बाई शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बीएल अहिरवार, भगवत सहाय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरके श्रीवास्तव, भाजपा महाराजा मानसिंह तोमर मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र सिंह चौहान, डॉक्टर भगवत सहाय महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष राम अवतार बैस, डॉक्टर शुभेन्द्र यादव, राकेश राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, नगर निगम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष कल्लू दीक्षित महाविद्यालय परिवार के सदस्य डॉ. एसएस निगम, डॉ.अनुभा सिंह, डॉ.आरएस भदौरिया, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी स्मृति शर्मा सहित अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत सरस्वती पूजन और वंदना से हुई।इसके बाद वीरांगना झलकारी बाई शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बीएल अहिरवार ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ते हुए ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सहयोग से 26 लाख की लागत से निर्मित महाविद्यालय की बाउंड्री वॉल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में विजेता रहीं छात्राओं प्रिया नरवरिया, वर्षा पाल, हर्षिता शर्मा, स्नेहा यादव, सुमन, दीप्ति श्रीवास तथा अंशिका को पुरुस्कृत कर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
