बालक की चिंतामण में गिरने के बाद मौत, साइलेंट अटैक की आशंका

उज्जैन। शादी में घोड़ी लेकर आए युवक की गुरुवार सुबह अचानक गिरने के बाद मौत हो गई। उसे अस्पताल लाया गया डॉक्टर ने साइलेंट अटैक की आशंका जताई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि नागदा का रहने वाला सुनील पिता दशरथ 16 वर्ष ग्राम धूमाहेड़ा से ईश्वर सिंह की घोड़ी पिकअप में लेकर चिंतामण क्षेत्र में आयोजित विवाह समारोह के लिए आया था। उसने पिकअप से घोड़ी को उतारा और उसके लिए पानी लेने गया वापस लौटते ही अचानक जमीन पर गिर पड़ा। पिकअप के ड्राइवर और गांव वालों ने उसे उठाने का प्रयास किया लेकिन नहीं उठा। तत्काल उसे चरक भवन लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई गई थी युवक को साइलेंट अटैक आया है मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही अस्पताल पहुंची। 16 वर्षीय सुनील के परिजनों को सूचना दी गई दोपहर में उनके आने पर पोस्टमार्टम कराया गया।

Next Post

कार एवं दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में बाइक सवार 1 व्यक्ति की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

Fri Feb 21 , 2025
भिंड। लहार मे आज दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ है। कार एवं दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में बाइक सवार 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम के […]

You May Like