
बेटा और वृद्ध महिला की हालत गंभीर, महाकुंभ से लौट रहा था परिवार
नवभारत न्यूज
सतना . राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मैहर जिले के नरौरा गांव के निकट हुए भीषण सडक़ हादसे में जहां एक्सयूवी सवार दंपत्ति सहित उनकी बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बेटा और एक वृद्ध महिला गंभीर तौर पर घायल हो गए. घटना एक्सयूवी के सडक़ किनारे खड़े बल्कर से टकरा जाने के कारण हुई. एक्सयूवी सवार सभी लोग महाकुंभ स्नान करने के बाद वापस मुंबई की ओर लौट रहे थे.
अपर कलेक्टर मैहर शैलेंद्र सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ग्राम नरौरा के निकट हुए सडक़ हादसे में एक्सयूवी सवार 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि गंभीर रुप से घायल 2 लोगों को इलाज के लिए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के उपनगर बोरिवली ठाणे के निवासी और सेवा निवृत्त बैंक अधिकारी सुनील उपाध्याय पिता गणेश उम्र 62 वर्ष अपनी पत्नी सरोजिता उपाध्याय उम्र 56 वर्ष, बेटी स्नेहा उपाध्याय उम्र 24 वर्ष, बेटा रोहन उपाध्याय उम्र 27 वर्ष और 60 वर्षीय महिला मीनाक्षी कुमार पति स्व. विनोद कुमार सभी 5 लोग एक्सयूवी क्र. 24 बी एच 7072 जे में सवार होकर बोरिवली ठाणे से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज आए हुए थे. जहां पर स्नान और दर्शन-पूजन करने के उपरांत ये सभी लोग वापस लौट रहे थे. बताया गया कि दोपहर के लगभग डेढ़ बजे जैसे ही एक्सयूवी एनएच 30 पर ग्राम नरौरा के निकट पहुंची वैसे ही अचानक अनियंत्रित हो गई. देखते ही देखते एक्सयूवी जाकर सडक़ किनारे खड़े एक बल्कर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्सयूवी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. घटना होती देख आस पास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने के साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सयूवी सवार घायलों को फौरन इलाज के लिए मैहर स्थित सिविल अस्पताल भेजा. जहां पर सुनील, उनकी पत्नी सरोजिता और बेटी स्नेहा को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि गंभीर रुप से घायल बेटा रोहन और वृद्ध महिला मीनाक्षी को प्रारंभिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.
झपकी लगना वजह
मैहर कोतवाली थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी के अनुसार हलांकि प्रकरण दर्ज कर घटना से जुड़े कारणों की जांच की जा रही है. लेकिन प्रथम दृष्ट्या हादसे की वजह चालक को झपकी लगने के तौर पर सामने आ रही है. जिसके चलते तेज रफ्तार एक्सयूवी अचानक असंतुलित हो गई और सडक़ किनारे खड़े बल्कर से जा टकराई. वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलने पर अन्य परिजन मैहर और रीवा पहुंच रहे हैं.
अनियंत्रित बस पलटी
जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत अजय नगर करही में एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया गया कि बस क्र. एमपी 19 पी 2530 सतना से रीवा की ओर जा रही थी. बुधवार की सुबह लगभग साढ़े 9 बजे जैसे ही वह अजय नगर करही पहुंची वैसे ही सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया. जिसे बचाने के लिए बस चालक ने तेजी से ब्रेक लगाया. इस दौरान बस अनियंत्रित होते हुए बगल में स्थित गड्ढे में जाकर पलट गई. अचानक सामने बस देख बाइक सवार अमतृलाल पयासी भी नीचे गिर गया. जिसके चलते उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई. वहीं बस में सवार यात्री मामूली तौर पर चोटिल बताए गए.
