
इंदौर. महेश्वर के प्रसिद्ध सहस्त्रधारा जलप्रपात पर रविवार शाम घूमने गए इंदौर के 11 युवकों में से दो गहरे पानी में डूब गए. हादसे में एमआर-10 निवासी 19 वर्षीय कुणाल कैथवास का शव बरामद हो गया, जबकि हीरानगर निवासी साहिल खान का कोई सुराग नहीं लग पाया. अंधेरा होने के कारण रविवार रात तलाशी अभियान रोक दिया गया था, जिसे सुबह दोबारा शुरू किया जाएगा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताय कि शाम करीब पांच बजे सभी दोस्त पिकनिक मनाने के बाद भोजन की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान कुणाल और साहिल नहाने पर अड़ गए. पहले तो साथियों ने मना किया, लेकिन कुछ देर बाद दोनों पानी में उतर गए. वहां मौजूद शुभम चौहान ने पुलिस को बताया कि नहाते-नहाते वे गहराई में चले गए और एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में खुद फंस गए. शुभम ने उन्हें खींचने का प्रयास किया, लेकिन खुद भी पानी में डूबने लगा. तभी पास खड़े आशीष ने नाव से रस्सी फेंककर शुभम को बाहर निकाला. इस बीच कुणाल और साहिल पानी में गायब हो गए. ग्रामीणों की मदद से कुणाल को बाहर निकालकर सीपीआर दी गई, लेकिन उसकी जान नहीं बची. पुलिस और गोताखोरों ने साहिल की तलाश शुरू की, जो रात तक जारी रही. साहिल के चाचा ने पुलिस को बताया कि वह 12वीं पास करने के बाद शहर की एक फैब्रिकेशन दुकान में काम करता था. खुशमिजाज और मददगार स्वभाव का साहिल अपने पिता के साथ मुंबई जाकर काम करने की योजना बना रहा था. घर में मां नसरीन और पिता हैदर खान का रो-रोकर बुरा हाल है. कुणाल के पिता सुंदरलाल कैथवास पेशे से ड्राइवर हैं. रविवार शाम जब वे उज्जैन से लौटे और बेटे को फोन लगाया, तो कॉल थाने से किसी ने उठाया और बताया कि कुणाल अस्पताल में है. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि बेटे की पानी में डूबने से मौत हो गई. मामले में पुलिस अब शुबह होने पर फिर से रेस्क्यू अभियान चलाएंगी.
