देवी अहिल्या की पुण्यतिथि पर 22 को भव्य पालकी यात्रा 

इंदौर। देवी अहिल्याबाई की 230वीं पुण्यतिथि पर 22 अगस्त को गांधी हाल से शाम 5 बजे भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी. देवी अहिल्या उत्सव समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बताया कि यह यात्रा पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगी, जिसमें डीजे और धुआं देने वाले जनरेटर का उपयोग नहीं होगा. भजन मंडलियों को शामिल कर आध्यात्मिक माहौल बनाया जाएगा.सांसद एवं संयोजक शंकर लालवानी ने कहा कि स्वागत मंच एक ओर लगाए जाएंगे और सीमित माइक का प्रयोग होगा. किसी भी मंच या झांकी में व्यक्तिगत फोटो प्रतिबंधित रहेंगे, केवल देवी अहिल्याबाई का चित्र ही उपयोग होगा.इस अवसर पर विभिन्न समाजों और संगठनों को शामिल करने का आह्वान किया गया. बैठक में रामस्वरूप मूंदड़ा, कंचन गिद्वानी, अमिता पांचाल सहित कई सदस्य मौजूद रहे. यात्रा की शुरुआत से पूर्व गुणीजन सम्मान दोपहर 3 बजे होगा.

Next Post

जल संकट की आहट, नर्मदा से जोड़ने की तैयारी शुरू

Mon Aug 11 , 2025
उज्जैन। लगातार कम बारिश से जल संकट गहराता जा रहा है. गंभीर डेम शहर की 8 लाख आबादी का एकमात्र पेयजल स्रोत है. हालात को देखते हुए नगर निगम ने नर्मदा से गंभीर डेम की पाइपलाइन जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल संकट […]

You May Like