अदानी पावर को मध्य प्रदेश में अनूपपुर परियोजना की 800 मेगावाट की इकाई का नया ठेका

अहमदाबाद, 11 सितंबर (वार्ता) अदानी पावर लिमिटेड (एपीएल) को निविदा प्रक्रिया के तहत मध्य प्रदेश में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) द्वारा अनूपपुर जिले में प्रस्तावित वृहद बिजली परियोजना की 800 मेगावाट क्षमता की एक और इकाई का ठेका मिला है।
एपीएल ने गुरुवार को बताया कि उसे ग्रीन शू विकल्प के तहत प्राप्त इस अनुबंध के साथ इस परियोजना में कंपनी के पास कुल 1600 मेगावाट क्षमता के निर्माण का ठेका प्राप्त हुआ है। इसे वहां खुली निविदा में 800 मेगा वॉट क्षमता का ठेका अभी कुछ दिन पहले ही मिला था। निविदा प्रक्रिया हाल ही में संपन्न हुई है।
अदानी पावर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसको आज एमपीपीएमसीएल से एक अनुबंध स्वीकृत किए जाने का पत्र (एलओए) प्राप्त हुआ, जिसमें ‘ग्रीनशू ऑप्शन’ के तहत 800 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता का ठेका दिया गया है। यह एपीएल द्वारा इसी बोली प्रक्रिया में प्रारंभिक 800 मेगावाट क्षमता जीतने में पहले मिली सफलता के बाद आया है।
कंपनी ने कहा है कि पिछले 12 महीनों में उसको मिला यह पाँचवाँ बड़ा बिजली आपूर्ति ऑर्डर है, जिससे कुल क्षमता 7,200 मेगावाट हो गई है।
मध्य प्रदेश में 800 मेगावाट की यह अतिरिक्त क्षमता का अनुबंध है। पहले ठेके पर दी गई 800 मेगावाट क्षमता पर लागू 5.838 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की समान दर पर आवंटित किया गया है। इस तरह एपीएल मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में डिज़ाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व और संचालन (डीबीएफओओ) मॉडल के तहत स्थापित की जाने वाली एक नई 1600 मेगावाट (800-800 मेगावाट की दो इकाई वाली) अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल ताप विद्युत संयंत्र से बिजली की आपूर्ति करेगी।
कंपनी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की ये दोनों इकाइयाँ नियत तिथि से 60 महीनों के भीतर चालू हो जाएँगी। कंपनी इस संयंत्र और संबंधित बुनियादी ढाँचे की स्थापना पर लगभग 21,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
अदानी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सब खियाली ने कहा कि मध्य प्रदेश में 800 मेगावाट क्षमता की एक और परियोजना का ठेका मिलने से कंपनी को बड़ी खुशी है। इससे मध्य प्रदेश के साथ कंपनी की दीर्घकालिक भागीदारी को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से मध्य प्रदेश की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगी और भारत की आर्थिक वृद्धि में सहायता मिलेगी।
कंपनी को उम्मीद है कि मध्य प्रदेश के साथ इस परियोजना की बिजली की आपूर्ति का समझौता पीएसए उचित समय पर हो जाएगा।
अदानी पावर इस समय देश की सबसे बड़ी बिजली ताप विद्युत उत्पादक कंपनी है। इसकी स्थापित क्षमता 18110 मेगावाट तक पहुंच गई है। उसके बिजली घर गुजरात, महाराष्ट्र ,कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में कार्यरत हैं। इसके अलावा गुजरात में इसकी 40 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना भी है।

Next Post

ट्रम्प ने किर्क की हत्या के लिए चरम वामपंथियों को दोषी ठहराया

Thu Sep 11 , 2025
वाशिंगटन, 11 सितंबर (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने कट्टर समर्थक चार्ली किर्क की हत्या के लिए “कट्टर वामपंथियों” की बयानबाजी को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया है। सीएनएन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसमें बताया गया है कि श्री ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में बने वीडियो में कहा, […]

You May Like