भोपाल, 20 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में आज विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने परिवहन घोटाला और लोकायुक्त छापों के बाद चर्चा में आए परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़े मामलों की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की। इसके साथ ही कांग्रेस सदस्यों ने सरकार की कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए बहिर्गमन किया।
विपक्ष के नेता उमंग सिंघार और अन्य सदस्यों ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए परिवहन नाकों और चेकपोस्ट पर अवैध वसूली से जुड़ा मामला उठाया। श्री सिंघार ने कहा कि इन नाकों और चेकपोस्ट पर अवैध वसूली वाहनों से की जाती रही है। सौरभ शर्मा ने भी इसी तरह के कामों के जरिए संपत्ति बनायी, जिसका खुलासा लोकायुक्त छापों और इसके बाद आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान हुआ। आयकर विभाग को एक वाहन से करोड़ाें रुपए मूल्य का सोना और करोड़ों रुपए की नगदी मिली है।
इस मामले में सरकार की ओर से जवाब भी दिया गया, लेकिन कांग्रेस के अनेक सदस्य एकसाथ बोलने लगे। इन सदस्यों का कहना था कि जांच में लीपापोती की जा रही है। इसलिए इनसे जुड़े मामलों की जांच सीबीआई से करवाना चाहिए। कुछ देर के हंगामे के बाद कांग्रेस सदस्यों ने सरकार की कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए बहिर्गमन किया।