ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आईडीए के 30 बड़े भूखंडों का प्रस्ताव

कन्वेंशन सेंटर, स्टार्ट अप पार्क और पीएसपी के भूखंड शामिल

 

नवभारत न्यूज़

इंदौर. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आईडीए ने विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध भूखंडों की सूची इन्वेस्टर्स के लिए बना ली है. उक्त सूची में करीब 50 हेक्टेयर जमीन का प्रस्ताव दिया जा रहा है. इसमें सबसे ज्यादा प्लॉट एयरपोर्ट के पास स्थित सुपर कॉरिडोर के प्लॉट है.

भोपाल में 24 और 25 को भव्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. उक्त समिट में देश विदेश के कई उद्योगपति और कंपनियों के प्रतिनिधि आ रहे है. बताया जा रहा है कि अभी तक 18 हजार से ज्यादा लोगों के भाग लेने की पुष्टि का दावा सरकार द्वारा किया जा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी और गैर सरकारी जमीन का खाका तैयार कर जीआईएस में उद्योगपतियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. इसी क्रम में आईडीए ने भी इंदौर के सुपर कॉरिडोर, योजना 78, 54, 74 और 140 के करीब 30 भूखंडों की सूची तैयार की है.

आईडीए की सूची में सुपर कॉरिडोर पर 23 व्यवसायिक उपयोग, योजना 140 में आरसीएम 16, 78 में एमआर रोड के दो प्लॉट, 54 और 74 में एक बड़े भूखंड की सूची तैयार की है. उक्त सूची में स्टार्ट अप पार्क और कन्वेंशन सेंटर के प्लॉट भी शामिल है. उक्त भूखंडों को इन्वेस्टर्स के सामने प्रोजेक्ट और कंपनियों को शुरू करने के लिए मांग अनुसार उपलब्ध होंगे. आईडीए अपनी योजनाओं में 30 प्लॉट के माध्यम से करीब 125 एकड़ जमीन की ब्रांडिंग करेगा. अब देखना यह है कि आईडीए को जीआईएस में उद्योगपति और इन्वेस्टर्स प्लॉटों को लेकर कितनी अहमियत देते है.

 

आईडीए की विभिन्न योजनाओं में प्लॉट की दर

आईडीए ने सुपर कॉरिडोर पर 84 हजार, 78 में 1 लाख 30 हजार, 54 में 3 लाख 21 हजार, योजना 140 में 2 लाख 25 हजार और 74 सेक्टर सी में 60 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर तय की है.

Next Post

राखी बंधवाते हैं, 1250 दे रहे, अब शराब बंदी करके हमें धन्य कर दिया

Thu Feb 20 , 2025
लाडली बहनें टॉवर चौक पर हाथ में तख्तियां लेकर पहुंची मुख्यमंत्री डॉ यादव का जताया आभार उज्जैन सहित मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में 1 अप्रैल से शराब होगी बंद नवभारत न्यूज उज्जैन. एक भाई के तौर पर हमने उन्हें वर्षों तक राखी बांधी और अब मुख्यमंत्री बन गए […]

You May Like