अवैध शराब दुकान: माफिया के दबाव में काम कर रहा जिला प्रशासन

भोपाल: राजधानी भोपाल की अरेरा कॉलोनी स्थित आवासीय भूखंड पर चल रही अवैध शराब दुकान को लेकर मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने शनिवार को प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रहवासियों की लगातार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे परेशान होकर लोगों को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक जाना पड़ा। आयोग ने नोटिस और स्मरण पत्र जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन भोपाल प्रशासन ने आवश्यक प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया।

त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन शराब माफ़ियाओं के दबाव में काम कर रहा है और रहवासियों की शिकायतों को अनसुना कर केवल दुकान को बचाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि आर्य समाज मंदिर और अनुश्री नर्सिंग होम के पास चल रही यह दुकान महिलाओं और बच्चों के लिए खतरा है।

रहवासियों ने भी विरोध जताते हुए चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो वे खुद दुकान में तालाबंदी करेंगे। त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार शराब माफ़ियाओं के सामने झुक चुकी है और कांग्रेस अब जनता के साथ मिलकर इस अवैध दुकान को बंद कराएगी।

Next Post

रेलवे ने जीता पांचवीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब

Sat Oct 4 , 2025
नयी दिल्ली, 04 अक्टूबर (वार्ता) रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महिला) को हराकर पांचवीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीत लिया। भारतीय खेल प्राधिकरण ने नई दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के खिलाफ कांस्य पदक जीतकर टूर्नामेंट […]

You May Like