ज्योति स्कूल मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जारी किया कलेक्टर-एसपी को सम्मन

भाजपा नेता गौरव तिवारी ने की थी शिकायत

नवभारत न्यूज

रीवा, 19 फरवरी, शहर के ज्योति किंडरगार्डन स्कूल में पांच वर्षीय बालक को प्रताडि़त करने और र्दुव्यवहार को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत की गई थी.

जिसके बाद आयोग ने गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश कलेक्टर को दिये थे. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अब कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के विरूद्ध सम्मन जारी कर 28 फरवरी को नई दिल्ली में आयोग के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा है. उल्लेखनीय है कि विद्यालय में मासूम छात्र के साथ क्रूरतम व्यवहार किया गया था जो कि पूरी तरह से गलत था. एक सभ्य समाज के लिये अच्छा संदेश नही था. इस मामले को भाजपा नेता गौरव तिवारी ने पूरी गंभीरता से लिया और इसकी शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से की. जहा से कलेक्टर को जांच करने के निर्देश दिये गये, लेकिन कोई कार्यवाही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नही की गई. आयोग द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दो बार नोटिस जारी कर कार्यवाही के साथ जवाब देने के लिये कहा गया था. 27 फरवरी तक जवाब प्रस्तुत न करने पर आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के विरूद्ध सम्मन जारी कर आयोग के समक्ष प्रस्तुत हो एवं स्कूल प्रबंधन पर क्या कार्यवाही हुई है, आयोग को जवाब तय समय तक क्यो नही दिया गया. इस पर भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. दोनो अधिकारियो के जवाब से आयोग असंतुष्ट होता है तो ऐसे मामले में स्वत: सभी कार्यवाही कर स्कूल प्रबंधन के ऊपर एफआईआर दर्ज करा सकता है. जिस प्रकार से अमानवीय कृत्य का मामला सामने आया था उस पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिये थी. लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई, शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम बनाई थी. लेकिन उसके बाद भी कुछ नही हुआ. इस मामले को लेकर भाजपा नेता गौर तिवारी लगातार बिना किसी दबाव के न्याय दिलाने के लिये जुटे हुए है. यह बात और है कि उन पर भी कई तरह के दबाव है.

Next Post

चुरहट पुलिस नें 2 किलो गांजा जप्त कर दो आरोपियों को पहुंचाया जेल 

Wed Feb 19 , 2025
  अवैध नशे के विरूद्ध जारी है सीधी पुलिस की कार्रवाई   नवभारत न्यूज चुरहट 19 फरवरी।अवैध नशे के विरूद्ध सीधी पुलिस की कार्रवाई जारी है । इसी तारतम्य में चुरहट पुलिस नें 02 किलो मादक पदार्थ सहित 74 हजार रूपए कीमती मशरुका जप्त कर दो आरोपियों को जेल पहुंचाया […]

You May Like