इंदौर। शहर में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर ने लगातार तीन कार्रवाईयों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 80 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स, 20 ग्राम ब्राउन शुगर और तीन दोपहिया वाहन सहित अन्य सामान जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपए आंकी गई है।
सस्ते में खरीद, महंगे में बेचने का खेल
गिरफ्तार आरोपी अन्य जिलों से सस्ते दामों में नशीले पदार्थ लाकर इंदौर में ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि ये आदतन अपराधी हैं, जिनमें से एक आरोपी पर 23 आपराधिक मामले, दूसरे पर 2 मामले और तीसरे पर 3 मामले दर्ज हैं।
तीन बड़ी कार्रवाई, चार तस्कर गिरफ्तार
1. लक्ष्मीबाई स्टेशन के पास दबिश
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अनवर खान (34, देवास) और महिला आरोपी प्रीति (सीहोर) को पकड़ा। ये एक्टिवा स्कूटी से नशीला पदार्थ लेकर जा रहे थे।
बरामदगी:
65 ग्राम MD ड्रग्स
एक्टिवा स्कूटी
2 मोबाइल
अनवर खान के खिलाफ 23 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, मारपीट, शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट, चोरी, जुआ और धमकी देने के मामले शामिल हैं।
2. धार रोड पर तस्कर दबोचा गया
धार रोड स्थित प्रिंस कम्युनिकेशन सेंटर के सामने पुलिस ने आसिफ पठान (27, दलौदा, रतलाम) को संदिग्ध हालत में पकड़ा।
बरामदगी:
14.58 ग्राम MD ड्रग्स
यामाहा मोटरसाइकिल
1 मोबाइल
आसिफ के खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास और जानलेवा हमले के 2 मामले दर्ज हैं। वह रतलाम से ड्रग्स लाकर इंदौर में सप्लाई करता था।
3. पोलोग्राउंड के पास गिरोह का एक और सदस्य पकड़ा
BSNL ऑफिस के सामने पुलिस ने अमन जूनवाल (27, बाणगंगा, इंदौर) को संदिग्ध हालत में पकड़ा।
बरामदगी:
20 ग्राम ब्राउन शुगर
बजाज मोटरसाइकिल
1 मोबाइल
अमन के खिलाफ 3 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। वह 10वीं तक पढ़ा लिखा है और रतलाम से सस्ते में नशा लाकर इंदौर में सप्लाई करता था।
NDPS एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज
चारों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/21 और 8/22 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है, जिससे और भी नशा तस्करों का खुलासा होने की संभावना है।
इंदौर पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।