6 बच्चो की मॉ अपने प्रेमी के साथ फरार, पति को दिया चकमा

शिवपुरी। शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक 6 बच्चों का पिता शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरी पत्नी घर से किसी दूसरे के साथ फरार हो गई। उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका है, युवक ने बताया कि मैंने इसकी शिकायत थाना करैरा में तभी कर दी थी।

जानकारी के अनुसार ग्राम ठकुरई थाना करैरा के रहने वाले बल्लू पाल पुत्र फेरम पाल उम्र 45 ने बताया कि मैं दिल्ली में रिक्शा चलाता हूं,तभी मेरे पास एक फोन आया कि तुम्हारे बच्चे की तबीयत खराब हैं। तुम घर आ जाओ उसके बाद मैं घर पहुंचा,फिर मुझे पता चला मेरी पत्नी बच्ची को डॉक्टर के पास ले गई और उधर से ही किसी दूसरे के साथ फरार हो गई।

बल्लू पाल ने बताया कि मेरी पत्नी रात तक वापस नहीं लौटी,जिसके बाद मैंने उसकी तलाश हर जगह की,लेकिन पत्नी का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद मैंने करैरा थाने पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लापता होने की शिकायत दर्ज की,वहीं बल्लू ने बताया कि मेरे 6 बच्चे हैं और मेरी पत्नी ने बच्चों के बारे में तक नहीं सोचा। आज 5 साल होने को हैं पुलिस ने आज तक मेरी पत्नी का पता नहीं लगा पाया।

Next Post

मेहगांव में पूर्व सरपंच को गोली मारी, हालत गंभीर, बाइक से आए थे हमलावर

Wed Feb 19 , 2025
भिंड। जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र में अमायन मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने परघना पंचायत के पूर्व सरपंच पर फायरिंग कर दी। गोली उनके पीठ में लगी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें मेहगांव अस्पताल ले जाया […]

You May Like