महाकुंभ में जाने से पहले स्थिति पर नजर रखें, सामान्य स्थिति में ही यात्रा में आगे बढ़ें: यादव

भोपाल, 18 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार प्रयागराज महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर सीमावर्ती जिलों विशेष रूप से रीवांचल में कुंभ यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
डॉ यादव ने जारी अपने संदेश में कुंभ यात्रियों, श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले भीड़/जाम की स्थिति पर नजर बनाए रखें और आवागमन के रास्तों की जानकारी पहले से ही जुटा लें। अगर सफर में कोई कठिनाई दिखाई दे, तो यात्रा कुछ दिन के लिए स्थगित करें और रोड क्लियर होने पर ही यात्रा पर आगे बढ़ें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यद्यपि सरकार कुंभ यात्रियों, श्रद्धालुओं के लिए सभी चौक-चौबंद व्यवस्थाएं कर रही है, तथापि श्रृद्धालु कुछ जरूरी सामान साथ लेकर भी चलें, जिससे अगर रास्ते में कहीं रुकना पड़े, तो किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने महाकुंभ यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो एवं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीमावर्ती जिला कलेक्टर्स को सजग एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

Next Post

मध्यप्रदेश में व्यापक स्तर पर मनाए जाएंगे महाशिवरात्रि और गुड़ी पड़वा पर्व: यादव

Tue Feb 18 , 2025
भोपाल, 18 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों की साज-सज्जा सहित विविध आयोजन होंगे। इसके अलावा 30 मार्च को गुड़ी पड़वा पर्व पर भी बड़े स्तर पर […]

You May Like