आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को दिया 241 रनों का लक्ष्य

हरारे 18 फरवरी (वार्ता) लोर्कान टकर (61), एंडी बैलबर्नी (64) और हैरी टेक्टर (51) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर आयरलैंड ने मंगलवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया हैं।
आज यहां जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने 42 के स्कोर तक अपने दो विकेट गवां दिये। कप्तान पॉल स्टर्लिंग (नौ) और कर्टिस कैमफर (11) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हैरी टेक्टर ने एंडी बैलबर्नी के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई। 33वें ओवर में वेलिंग्टन मसाकाट्जा एंडी बैलबर्नी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। एंडी बैलबर्नी ने 99 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए (64) रनों की पारी खेली। इसके बाद 39वें ओवर में रिचर्ड एन्गरावा ने हैरी टेक्टर (51) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। जॉर्ज डॉकरेल (दो) रन बनाकर आउट हुये। लोर्कान टकर ने 54 गेंदों में सात चौके लगाते हुए (61) रनों की पारी खेली। उन्हें 50वें ओवर में ब्लेसिंग मुजरबानी ने बोल्ड आउट किया। आयरलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 240 रन का स्कोर खड़ा किया।
जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड एन्गरावा और ट्रेवर ग्वांडू ने दो-दो विकेट लिये। ब्लेसिंग मुजरबानी और वेलिंग्टन मसाकाट्जा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

तुर्की यूक्रेन पर शांति वार्ता की मेजबानी के लिए तैयार है : फिदान

Tue Feb 18 , 2025
अंकारा, 18 फरवरी (वार्ता) तुर्की के विदेश मंत्री हकान फिदान ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति के दूत कीथ केलॉग और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से कहा कि उनका देश यूक्रेन पर शांति वार्ता की मेजबानी के लिए तैयार है। तुर्की के डेली समाचार पत्र ने मंगलवार […]

You May Like