नेतन्याहू ने यूएनआरडब्ल्यूए पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को तत्काल लागू करने का दिया आदेश

यरूशलम, 18 फरवरी (वार्ता) इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को तत्काल लागू करने का आदेश दिया है। प्रधान मंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी।

कार्यालय ने सोमवार को ‘एक्स’ पर कहा, “प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने निर्देश दिया है कि नेसेट ने व्यापक समर्थन के साथ पारित किये गये यूएनआरडब्ल्यूए कानून को तुरंत लागू किया जाए। प्रधान मंत्री के निर्देश के कार्यान्वयन पर कोई प्रतिबंध नहीं है।”

अक्टूबर के अंत में, इज़रायली संसद ने यूएनआरडब्ल्यूए के कुछ कर्मचारियों पर अक्टूबर 2023 के हमास हमले में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद इज़रायल और उसके नियंत्रण वाले क्षेत्रों में यूएनआरडब्ल्यूए गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से विधेयक पारित किया। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इज़रायल ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया है। इज़रायली सरकार के प्रवक्ता डेविड मेंटज़र ने 29 जनवरी को कहा कि यूएनआरडब्ल्यूए कार्यालयों को 48 घंटों के भीतर बंद कर दिया जाएगा और संयुक्त राष्ट्र सहायता एजेंसी के साथ सभी संपर्क निलंबित कर दिए जाएंगे।

यूएनआरडब्ल्यूए गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून 30 जनवरी को लागू हुआ।

Next Post

पूर्वोत्तर जापान के बर्फ के पहाड़ों पर मिले तीन शव

Tue Feb 18 , 2025
टोक्यो, 18 फरवरी (वार्ता) पूर्वोत्तर जापान के फुकुशिमा शहर के पहाड़ों में मंगलवार को बर्फ में गिरे पाए जाने के बाद तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक रात करीब 8:30 बजे स्थानीय समयानुसार सोमवार को फुकुशिमा शहर के ताकायु ओनसेन के एक होटल कर्मचारी ने […]

You May Like