टोक्यो, 18 फरवरी (वार्ता) पूर्वोत्तर जापान के फुकुशिमा शहर के पहाड़ों में मंगलवार को बर्फ में गिरे पाए जाने के बाद तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक रात करीब 8:30 बजे स्थानीय समयानुसार सोमवार को फुकुशिमा शहर के ताकायु ओनसेन के एक होटल कर्मचारी ने बताया कि “पहाड़ों में गए तीन कर्मचारी वापस नहीं लौटे हैं।”
होटल में काम करने वाले पचास और साठ साल की उम्र के तीन लोग स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे हॉट स्प्रिंग स्रोत का प्रबंधन करने के लिए पहाड़ों में दाखिल हुए ,लेकिन रात होने तक वह वापस नहीं लोटें।
पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने मंगलवार सुबह उनकी तलाश शुरू की और दोपहर तक तीनों लोग बर्फ पर गिरे हुए पाए गए। अग्निशमन विभाग के अनुसार, उनके साथ आए एक डॉक्टर ने घटनास्थल पर ही तीनों की मौत की पुष्टि की।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि साइट के पास हाइड्रोजन सल्फाइड की उच्च सांद्रता है, और यह संभव है कि तीनों ने ये गैस ग्रहण कर ली हो। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।