डिवाइडर से टकरा बाइक 80 मीटर तक घिसटी, दो युवकों की मौत 

 

सूपाताल के समीप हुआ दर्दनाक हादसा

जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत सूपाताल के पास बीती रात एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और 70 से 80 मीटर तक घिसटी। हादसे में दो युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि योगेश पिता विजय सोंधिया 19 वर्ष निवासी अमनपुर मदन महल और योगेश पिता दिनेश झारिया 22 साल निवासी महेश्पुर गढ़ा मोटर साइकिल से मेडिकल की ओर जा रहे थे रात 12 बजे वे जैसे ही सूपाताल पहुचें तो बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वे 70 से 80 मीटर तक डिवाइडर से घसीटते हुए चली गई और दोनों युवक उछलकर गिर गए हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटे आ गई जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

शर्मनाक: तड़फ कर तोड़ा दम, तमाशबीन बनाते रहे वीडियो-

हादसे के बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे और दर्द से तड़प रहे थे, चीख पुकार मचा रहे थे। लोगों की भीड़ बड़ी संख्या में एकत्रित हो गई थी। तमाशबीन घायलों की मदद करने की बजाए, एंबुलेंस बुलाने की जगह वीडियो बनाते रहे और युवकों ने दम तोड़ दिया। शायद युवकों को समय रहते उपचार मिल जाता और वीडियो बनाने वाले उन्हें अस्पताल पहुंचा देते तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी।

इकलौते बेटे थे, घरों में पसरा मातम-

मृतक आपस में अच्छे दोस्त थे और परिवार में इकलौते बेटे थे दोनों की एक साथ मौत होने से उनके घरों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर हाल है उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनके बेटे अब इस दुनिया में नहीं रहे।

Next Post

श्रीदेव जागेश्वर नाथ बांदकपुर गेस्ट हाउस में महाशिवरात्रि पर्व पर बैठक शुरू

Mon Feb 17 , 2025
नवभारत न्यूज दमोह। श्रीदेव जागेश्वर नाथ बांदकपुर गेस्ट हाउस में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर दमोह सांसद श्री राहुल सिंह , कलेक्टर श्री कोचर व पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी की विशेष उपस्थिति में बैठक शुरू हुई। मंदिर प्रबंधक रामकृपाल पाठक जी, सचिव एड. पंकज हर्ष श्रीवास्तव, डॉक्टर विजय सिंह राजपूत, एसडीएम, […]

You May Like