बिना परमिट के चल रहा मालवाहक वाहन जयंत मार्ग में जप्त

4 वाहनों से 1 लाख 30 हजार रूपये का हुआ राजस्व वसूली

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 16 फरवरी। जिले के सीमावर्ती जिले से अवैध संचालित मालवाहक गाड़ियों को चिन्हित कर चालानी कार्यवाही की जा रही है। डीटीओ विक्रम सिंह राठौर व चेक पॉइंट प्रभारी अनमेष जैन की संयुक्त टीम शिकायत के आधार पर परसौना मार्ग व कन्वेयर बेल्ट के आसपास राखड़ व कोयला लोड करने वाली मालवाहक वाहन तिरपाल ढाक कार्रवाई की है।

चेक पॉइंट प्रभारी अनमेष जैन ने बताया कि जयंत मार्ग में बिना परमिट मालवाहक वाहन क्रमांक यूपी 53 एचटी 9844 को जप्त कर जयंत पुलिस चौकी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। वही तिरपाल ओवर लोडिंग मालवाहक वाहनों को जप्त कर आरटीओ कार्यालय में सुरक्षार्थ खड़ी करके ताबड़तोड़ चालानी कर 4 वाहनों से लगभग 1 लाख 30 हजार का राजस्व एकत्रित किया गया है। वही जैन ने बताया है कि पुन: बहुत जल्द औचक निरीक्षण कर उक्त मार्ग में जन-जागरूकता अभियान के साथ चेकिंग किया जायेगा। चेक पॉइंट यूनिट प्रभारी ने केंद्रीय मोटर यान अधिनियम 1988 व म.प्र. कराधान अधिनियम 1991 के प्रावधानों के आधीन विभिन्न धाराओं के तहत विगत दिनों के लगभग 3 लाख का शासकीय राजस्व एकत्रित किया है। जैन ने बताया है कि मै और मेरी टीम सुझाव, सुधार एवं सहयोग के फर्मूला के आधार पर जन जागरूकता व चेकिंग का कार्य कर रही है टीम का लक्ष्य है कि सिंगरौली जिले को दुर्घटनाओं और जाम कि स्थिति से निर्मुक्त कराना है।

Next Post

म.प्र. शिक्षक संघ के धर्मेन्द्र सिंह बने जिलाध्यक्ष

Mon Feb 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज सिंगरौली 16 फरवरी। म.प्र. शिक्षक संघ जिला इकाई सिंगरौली का निर्वाचन आज दिन रविवार को शा. बालक उमावि बैढ़न में निर्वाचन अधिकारी संकर्षण प्रसाद द्विवेदी एवं हरिश्चन्द्र सिंह तथा पर्यवेक्षक डॉ कौशलेंद्र मणि त्रिपाठी की […]

You May Like