पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को 2-1 से हराया

भवुनेश्वर 16 फरवरी (वार्ता) भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग 2024-25 में निर्धारित समय में मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद हुये पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से हरा दिया।

आज यहां खेले गये मुकाबले भारत और इंग्लैंड की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दोनों टीमों को पहले हॉफ टाईम तक कई बार गोल करने के मौके मिले लेकिन दोनों ही टीमें गोल करने में विफल रही। दोनों ही टीमों ने दूसरे हॉफ में गोल किये। भारत के लिए नवनीत कौर ने (53वें) मिनट और रुताजा दादासो पिसल ने (57वें) मिनट में गोल किये। वहीं इंग्लैंड के लिए पेज गिलोट ने (40वें) मिनट और टेसा हॉवर्ड ने (56वें ) मिनट में गोल दागे। निर्धारित समय में दोनों टीमे 2-2 की बराबरी पर रहा और दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया तथा खेल शूटआउट में चला गया।

पहले पांच टेक में केवल नवनीत और लिली वाकर के स्कोर करने के कारण शूटआउट सडन डेथ में चला गया, जिसे हैमिल्टन ने विजयी स्ट्रोक लगाते हुए इंग्लैंड को 2-1 से जीत दिला दी।शूटआउट में भारत की सविता ने चार बचाव किया लेकिन फिर भी भारत को हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय महिला हॉकी टीम मंगलवार को स्पेन से भिड़ेगी।

 

Next Post

यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य

Sun Feb 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वडोदरा 16 फरवरी (वार्ता) कप्तान दीप्ति शर्मा (39) और उमा छेत्री (24) रनों की पारियों के दम पर यूपी वॉरियर ने रविवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्युपीएल) के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स को जीत के लिए […]

You May Like