
नवभारत न्यूज
रीवा, 16 फरवरी, बकाया विद्युत बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. रविवार को सैकड़ो उपभोक्ताओ के कनेक्शन काटे गए और कई जगह कुर्की की कार्यवाही की गई. जिसके बाद उपभोक्ताओं में हडकम्प मचा हुआ है.
पूर्व संभाग के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में सघन जांच की कार्यवाही कर कनेक्शन काटे जा रहे है. बिल का भुगतान जिन उपभोक्ताओं द्वारा नोटिस के बाद भी नही किया गया है उनके कनेक्शन काट दिये गये है. ऐसे कई उपभोक्ता है जिनके द्वारा कनेक्शन काटने के बाद भी बिल का भुगतान नही किया गया है. उनके यहा कुर्की की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. अलग-अलग वितरण केन्द्र के लिये कार्यपालन यंत्री द्वारा टीम गठित की गई. कनेक्शन काटने के साथ विद्युत चोरी का प्रकरण भी बनाया गया. विद्युत पूर्व संभाग के डीई सुशील कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि पूर्व संभाग रीवा के मनगवां, गुढ़, मनिकवार बदराव, गंगेव, रायपुर, गोविंदगढ़ वितरण केंद्रों में टीम गठित कर लगातार बिजली बिल वसूली एवं बकाया बिल के कारण कनेक्शन काटने की कार्यवाही चल रही है और जो विद्युत चोरी कर रहे है उनके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया गया है.
