16 फरवरी को जी सिनेमा पर होगा कल्कि 2898 एडी का प्रीमियर

मुंबई,(वार्ता) ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी, का प्रीमियर जी सिनेमा पर 16 फरवरी को होगा।

नाग अश्विन के निर्देशन में बनीं सुपरहिट फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हसन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी ने अहम भूमिका निभायी थी। इस फिल्म का प्रीमियर 16 फरवरी को जी सिनेमा को होगा।

नाग अश्विन ने कहा, बचपन से मैं पौराणिक फिल्मों में महायुद्ध देखता आया हूं, और ‘कल्कि 2898 एडी.’ को साकार करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मेरा पहला शॉट अमिताभ बच्चन जी के साथ था, और वह पल हमेशा मेरे लिए यादगार रहेगा। वो न सिर्फ एक महानायक हैं, बल्कि हमारे देश के पहले और सबसे बड़े एक्शन हीरो भी हैं। सच कहूं तो पूरी कास्ट के साथ काम करना ही एक सौभाग्य था, लेकिन इस फिल्म को खास बनाने वाली असली चीज़ थी।हमारी पूरी टीम की मेहनत और लगन। ‘कल्कि’ के अनोखे संसार को गढ़ने में जितनी तैयारी और मेहनत लगी है, वह कल्पना से भी परे है। मैं ज़ी सिनेमा के दर्शकों से कहूंगा कि इस शानदार सिनेमाई अनुभव को बिल्कुल न चूकें, क्योंकि हमने इसे पूरे जी जान से बनाया है।

प्रभास ने अपनी उत्सुकता ज़ाहिर करते हुए कहा, कल्कि 2898 एडी अब तक की सबसे भव्य फिल्मों में से एक है, जिसका हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरा किरदार भैरव, दमदार भी है, और रहस्यमयी भी। वो इस अद्भुत दुनिया से गहराई से जुड़ा हुआ है। इस किरदार को साकार करना मेरे लिए एक मुश्किल चुनौती थी, क्योंकि इस फिल्म में पौराणिकता और साइंस फिक्शन को बड़े पैमाने पर एक साथ दिखाना था। इसके शानदार दृश्य, दमदार एक्शन और अनोखी कहानी को मिस नहीं किया जा सकता। मुझे उस पल का बेसब्री से इंतज़ार है जब दर्शक ‘कल्कि 2898 एडी.’ की इस अद्भुत दुनिया का अनुभव करेंगे और इस बेमिसाल सफर का हिस्सा बनेंगे।

दीपिका पादुकोण ने कहा, कल्कि 2898 एडी मेरे लिए एक बेहद खास अनुभव रहा है। मेरे किरदार सुमति के कई पहलू हैं, जो इतिहास और भविष्य के बीच की कड़ी है। वह मजबूत भी है और संवेदनशील भी। यह फिल्म सिर्फ देखने में शानदार नहीं है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को एक नए अंदाज़ में साकार भी करती है। इस फिल्म में इस्तेमाल किया गया वीएफएक्स और टेक्नोलॉजी भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखे गए, लेकिन इसके बावजूद कहानी और किरदारों की आत्मा बरकरार रहती है। यह बैलेंस बना पाना बहुत मुश्किल होता है, और यही खूबी इस फिल्म को इतना खास बनाती है।

Next Post

फिल्म केसरी वीर: लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ का टीजर रिलीज

Fri Feb 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा अभिनीत फिल्म केसरी वीर: लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ का बहुप्रतीक्षित टीजर रिलीज हो गया है। पीरियड ड्रामा केसरी वीर: लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ में सूरज पंचोली को एक […]

You May Like