इंदौर:चोइथराम मंडी में गत दिवस मानपुर के किसान के साथ चाकू बाजी की घटना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर विभिन्न किसान संगठनों ने चोइथराम मंडी में प्रदर्शन किया और किसानों की सुरक्षा करने और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की. किसान नेताओं ने बड़ी देर तक नारेबाजी की और मंडी की अव्यवस्थाओं और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की. प्रदर्शन का नेतृत्व रामस्वरूप मंत्री बबलू जाधव, प्रमोद नामदेव ,शैलेंद्र पटेल, चंदनसिंह बड़वाया, सोनू शर्मा आदि ने किया.
प्रदर्शन में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान संघर्ष समिति, किसान मजदूर सेना, अखिल भारतीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने हिस्सेदारी की. प्रदर्शन कारियों ने मंडी प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि मंडी की व्यवस्था नहीं सुधरी और किसानों को पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई तो संयुक्त किसान मोर्चा किसानों को लाम बंद कर बड़ा आंदोलन करेगा इंदौर की तीनों मंडियों में सुरक्षा के नाम पर 100 से ज्यादा सुरक्षा गार्ड तैनात है, लेकिन किसानों पर आए दिन हमले की घटनाएं होती रहती है.
जिस पर रोक नहीं है । सुरक्षा गार्ड्स का वेतन तो आहरित होता है, लेकिन वे सुरक्षा गार्ड काम क्या करते हैं ,यह जांचने की मंडी समिति को फुर्सत नहीं है. मंडी में हुए प्रदर्शन में संयुक्त किसान मोर्चा के रामस्वरूप मंत्री बबलू जाधव, सोनू शर्मा, ,प्रमोद नामदेव , चंदन सिंह बड़वाया ,शैलेंद्र पटेल ,अरुण गौड़, सुभाष गौड़, गणेश पटेल, चंदन सिंह बड़वाया, अर्जुन जाधव, लाखन गौड़ ,रवि बारोड , सरदार सिंह मौर्य सहित बड़ी संख्या में किसान शरीक हुए उन्होंने प्रदर्शन कर मांग की कि मंडी की सुरक्षा व्यवस्था सुधारी जाए तथा किसानों को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए.
गुंडा तत्व कर रहे अवैध वसूली
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मंडी प्रशासन की लापरवाही के चलते मंडी परिसर असामाजिक तत्वों का अड्डा बनती जा रही है. तीनों मंडी में गुंडा तत्व किसानों से अवेध वसूली करते हैं और हमला करते हैं. जिसके कारण किसान मंडी में अपनी उपज बेचने के लिए लाने में घबराने लगे हैं. मंडी बोर्ड के एमडी के आदेश का भी पालन इंदौर के मंडी अधिकारी नहीं कर पा रहे हैं । जिसके चलते इंदौर की मंडी बदनाम हो रही है