लोनी बांध के लिए मिले 5 करोड़

विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार

रीवा: त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज ने मुख्यमंत्री निवास भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से आत्मीय भेंट कर तीर्थराज प्रयाग जा रहे श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश के द्वार चाकघाट में मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गई संपूर्ण व्यवस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.उन्होंने कहा कि त्योंथर वासियों का सौभाग्य है कि उन्हें महाकुंभ तीर्थ यात्रियों के आतिथ्य का सौभाग्य मिला. मुख्यमंत्री ने भी सिद्धार्थ तिवारी की सक्रियता की सराहना की.

इसके साथ साथ ही लोनी बांध के जीर्णोद्धार के लिए घोषित 5 करोड़ की राशि अंतरित करने लिए मुख्यमंत्री आभार व्यक्त किया. लोनी बांध के नहरों के जीर्णोद्धार त्योंथर में बड़े रकबे में व्यवस्थित ढंग से पानी पहुंचने किसानों के उन्नति के दरवाजे खुलेंगे. इसके साथ ही उन्होंने औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए सफल जापान दौरे की बधाई प्रेषित की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में तरक्की की दोगुनी रफ्तार भरेगा

Next Post

अवैध कालोनी के प्लाटो की सडक़ उखाडऩे के साथ दर्ज होगी एफआईआर

Thu Feb 13 , 2025
बैठक में नगर निगम आयुक्त ने दिये निर्देश रीवा: नगर निगम आयुक्त डा0 सौरभ सोनवणे निर्माण, राजस्व एवं स्वच्छता के साथ टीएल प्रकरणो की समीक्षा की. सीएम हेल्पलाइन की 50 दिवस से अधिक की लम्बित शिकायतो पर चर्चा करते हुये तत्काल निराकृत कराये जाने के निर्देश दिए गये. शहर में […]

You May Like