बैठक में नगर निगम आयुक्त ने दिये निर्देश
रीवा: नगर निगम आयुक्त डा0 सौरभ सोनवणे निर्माण, राजस्व एवं स्वच्छता के साथ टीएल प्रकरणो की समीक्षा की. सीएम हेल्पलाइन की 50 दिवस से अधिक की लम्बित शिकायतो पर चर्चा करते हुये तत्काल निराकृत कराये जाने के निर्देश दिए गये. शहर में पनप रही अवैध कालोनियों पर निगरानी रखे जाने की बात कही गई साथ ही कहा गया कि जिन अवैध कालोनी के प्लाटो में सडक़ बना ली गई है उसे तत्काल उखाडऩे की कार्यवाही करें एवं अवैध कलोनी के रोकथाम हेतु कालोनाइजरो को नोटिस जारी कर आवश्यकतानुसार एफआईआर दर्ज कराये जाने की कार्यवाही करें. किसी भी सूरत में नागरिकों से प्राप्त शिकायतों को नजरंदाज न करें, शिकायतो का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए.
सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु होलसेलर व्यापारियो के ऊपर चालानी के साथ जप्ती की सख्त कार्यवाही किये जाने की बात कही. शहर मे अवैध कालोनियों एवं कम्पाउडिंग कार्य में प्रभावी प्रगति न लाने पर सहायक यंत्री को नोटिस जारी करने के साथ ही सभी जोनों को हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. निर्माण शाखा, उद्यान शाखा एवं अतिक्रमण कार्य में लगे मस्टर के कर्मचारियों को रोस्टर बनाकर स्थानांतरित कर कार्य कराये जाने के निर्देश दिए.
शहर मेें होने वाली जल भरॉव समस्या पर चर्चा करते हुये, वर्षाकाल में पुनरावृत्ति न हो, इस हेतु आवश्यकतानुसार योजना बनाकर अभी से आवश्यक कदम उठाये जाने के निर्देश दिए. बैठक में कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, एचके त्रिपाठी, उपायुक्त एमएस सिद्दीकी, दीपक पटेल, सहायक आयुक्त रामनरेश तिवारी, केएन साकेत, सहायक यंत्री एसके गर्ग, पीएन शुक्ला, अम्बरीश सिंह, संतोष पाण्डेय, अभिनव चतुर्वेदी, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविन्द चतुर्वेदी, मुरारी कुमार, सहायक विधि अधिकारी अभिषेक सिंह, सहायक अतिक्रमण प्रभारी, सहायक फायर आफीसर, उपयंत्री के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
