मालगाड़ी की बोगी 5 में लगी आग

दमोह: कटनी से सागर की ओर जा रही कोयला से भरी मालगाड़ी की बोगी क्रमांक 5 में आग लगने जानकारी जीटीपीएस मालगाड़ी लोको पायलट मो.जावीर,गार्ड प्रीतम शर्मा, अमित विश्वकर्मा ने दी. जहां मौके पर दमोह रेल्वे स्टेशन पर फायर ब्रिगेड मुख्तार,शेषधर व अमन ने पहुंचकर फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

मौके पर स्टेशन मैनेजर/प्रबंधक मुकेश जैन, आरपीएफ से थाना प्रभारी जेडी मिश्रा, आरक्षक अशोक भिंडारे,जीआरपी से एएसआई महेश कोरी, ओमकार सिरसाम, कोतवाली से आरक्षक आसिफ, गनपत, देशराज सहित पुलिस मौके पर मौजूद है. आग लगने का कारण चिंगारी या फिर शार्ट सर्किट से बताया जा रहा है.

Next Post

अद्भुत खगोलीय गतिविधियों से रूबरू हुए विद्यार्थी, सुप्रसिद्ध खगोलशास्त्री प्रो. नटराजन ने टेलीस्कोप से दिखाए सौर मंडल के नजारे

Wed Feb 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: कौन से गृह की क्या-क्या भौगोलिक एवं पर्यावरणीय विशेषतायें होती हैं। सौर मंडल में गृहों की स्थिति कहां-कहां है। खगोलीय घटनाओं का पृथ्वी पर किस प्रकार असर पड़ता है। सौर मंडल से संबंधित ऐसी ही तमाम […]

You May Like

मनोरंजन