अली फज़ल की हॉलीवुड फिल्म रुल ब्रेकर्स उत्तर अमेरिका में सात मार्च को होगी रिलीज़

मुंबई, (वार्ता) जानेमाने अभिनेता अली फज़ल की हॉलीवुड फिल्म रुल ब्रेकर्स उत्तर अमेरिका में सात मार्च को रिलीज़ होगी।

अली फज़ल एक बार फिर हॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। अली फजल की फिल्म रुल ब्रेकर्स अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सात मार्च को उत्तर अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।यह फिल्म महिलाओं की शक्ति, शिक्षा और विपरीत परिस्थितियों में साहस की कहानी बयां करती है। अली फजल इस फिल्म में समीर सिन्हा नाम के एक टेक एक्सपर्ट का किरदार निभा रहे हैं, जो लॉस एंजेलिस का रहने वाला है।

महिला सशक्तिकरण पर आधारित प्रेरणादायक कहानी रुल ब्रेकर्स एक प्रभावशाली महिला की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो समाज की बंदिशों के खिलाफ जाकर युवा लड़कियों को शिक्षित करने का साहस दिखाती है।

अली फजल ने फिल्म रूल ब्रेकर्स से अपने पहले लुक को साझा करते हुए इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर गर्व जताया है। अली फज़ल ने कहा, यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है और इसका हिस्सा बनकर मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूँ। रुल ब्रेकर्स सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि साहस, एकता और शिक्षा के प्रभाव का एक सशक्त संदेश है। महिला दिवस के मौके पर इसकी रिलीज़ इसे और भी खास बनाती है, क्योंकि यह महिलाओं की ताकत और संघर्ष का जश्न मनाने के लिए एकदम उपयुक्त समय है। मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ कि दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देखें।

फिल्म रुल ब्रेकर्स में अली फज़ल के साथ प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेत्री फीबी वॉलर-ब्रिज भी नज़र आएंगी। इस फिल्म को ऑस्कर विजेता निर्देशक बिल गुटेंटाग ने निर्देशित किया है।

Next Post

राघव जुयाल के प्रशंसकों ने उनके पहले आइफा नामांकन का बड़े पैमाने पर जश्न मनाया

Wed Feb 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 11 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता राघव जुयाल के प्रशंसकों ने उनके पहले अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा)नामांकन का बड़े पैमाने पर जश्न मनाया है। राघव जुयाल हमेशा से ही ऐसे व्यक्ति रहे हैं जो आपको […]

You May Like