उज्जैन। कमरे का दरवाजा बंद करने के बाद महिला ने फांसी लगा ली। दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारा। महिला का 2 माह पहले विवाह हुआ था। एक माह पहले ही पति की हार्ट अटैक से मौत हुई थी।
नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि महाकाल वाणिज्य केन्द्र में रहने वाले जैन परिवार की बहू ने अंदर से दरवाजा बंद करने और नहीं खोलने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों की मौजूदगी में तोड़ा गया। परिवार की बहू पूनम पति पीयुष जैन फंदे पर लटकी हुई थी। शव को नीचे उतारा गया और अस्पताल पहुंचाया गया। परिजनों से चर्चा करने पर सामने आया कि पूनम मूलरूप से बैतूल की रहने वाली थी। पीयुष से उसका विवाह 2 माह पहले हुआ था। पीयुष शासकीय स्कूल में शिक्षक था। एक माह पहले हार्ट अटैक से उसका निधन हो गया था। उसके बाद से पूनम तनाव में रहने लगी थी। संभवत: इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया है। थाना प्रभारी के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।