मैनेजमेंट प्राइवे कंपनी ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का प्रकरण
उज्जैन। मैनेजमेंट प्राइवेट कंपनी में कस्टमर केयर का काम करने वाली युवती ने 16 माह में कंपनी और ग्राहकों को 50 लाख से अधिक की चपत लगा दी। कंपनी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई। लंबी जांच के बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि सी 21 मॉल में गुडविल वेल्थ मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से कुछ माह पहले शिकायती आवेदन देकर बताया गया था कि कंपनी द्वारा एडवाइजरी और मैनेजमेंट का काम किया जाता है। कंपनी में काम करने वाली कस्टमर केयर पायल मकवाना ने कंपनी और ग्राहकों के साथ 40 से 50 लाख की धोखाधड़ी की है। पायल द्वारा ग्राहकों को एडवाइजरी के लिए कॉल किया जाता था और डिमैट अकाउंट खुलवाए जाते थे जिसकी राशि खाते में जमा नहीं कराई और उसने अपने खाते में ट्रांजैक्शन कर लिया कई ग्राहकों से रुपए लेने के बाद मामला कंपनी के संज्ञान में है तो पायल मकवाना काम छोड़ कर चली गई। एसआई नायक के अनुसार शिकायती आवेदन पर जांच के दौरान कुछ ग्राहकों को बुलाकर बयान दर्ज किए गए जिसमें युवती द्वारा धोखाधड़ी किया जाना सामने आया। जांच पूरी होने के बाद रात में पायल मकवाना के खिलाफ धारा 420 और 408 का प्रकरण दर्ज किया गया है। कस्टमर केयर युवती को गिरफ्तार कर उसके बैंक अकाउंट की जांच की जाएगी और कंपनी के साथ ग्राहकों से लगी गई राशि बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।