शवों को 40 किमी पोस्टमार्टम के लिए करना पड़ रहा सफर

माड़ा,सीएससी खुटार एवं मोरवा में नही है स्वीपर

सिंगरौली: सुनने में थोड़ा से अटपटा जरूर लग रहा है। लेकिन यह बात सौ आना सच है। शवों के पोस्टमार्टम के लिए करीब 80 किलोमीटर दूरी तक का सफर तय करना पड़ रहा है। उप स्वास्थ्य केन्द्र माड़ा, मोरवा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटार में चिकित्सक हैं। परन्तु स्वीपर नही हैं।दरअसल जिला चिकित्सालय बैढ़न से मोरवा की दूरी करीब 40 किलोमीटर दूर है। यहां के उप स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक भी हैं, संसाधन भी हैं। लेकिन स्वीपर नही है। जिसके चलते किसी दुर्घटनाओं में किसी व्यक्ति या महिलाओं की मौत होने पर शव की पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला चिकित्सालय बैढ़न लाया जाता है।

यही हाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माड़ा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटार का है। जहां मृतक के परिजनों के साथ-साथ संबंधित पुलिस को भारी समस्या से जूझना पर रहा है। बताया जाता है कि यह समस्या कई महीने से है। लेकिन उक्त अस्पतालों में स्वीपर न होने से मृतक के परिजनों को बेवजह 8 से 10 हजार रूपये शवों के वाहन व्यवस्था के लिए खर्च करना पड़ता है। इस बारे में कई बार स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों द्वारा अवगत भी कराया गया। इसके बावजूद स्वीपरों की पदस्थापना नही की जा सकी। जिसके चलते संबंधित थानों की पुलिस भी परेशान है।
इनका कहना
तीनों स्वास्थ्य केन्द्रों में पोस्मार्टम कक्ष नही है। जिसके चलते दिक्कतें आ रही। इस समस्या का निदान शीघ्र कराने का प्रयास किया जा रहा है और रोगी कल्याण समिति से स्वीपर रखे जाएंगे।
डॉ. एनके जैन
सीएमएचओ, सिंगरौली

Next Post

एक घण्टे तक चिकित्सकों ने ओपीडी किया ठप

Sat Aug 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोलकत्ता में चिकित्सा छात्रों पर हमला के विरोध में दिया धरना सिंगरौली :पश्चिम बंगाल के कलकत्ता के चिकित्सा छात्रा पर पुलिस की मौजूदगी में गुण्डों द्वारा किये गये हमला के विरोध में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर […]

You May Like