चीन में विनाशकारी भूकंप से 95 लोगों की मौत, 130 घायल

चीन में विनाशकारी भूकंप से 95 लोगों की मौत, 130 घायल

बीजिंग, 07 जनवरी (वार्ता/शिन्हुआ) चीन में शिजांग स्वायत्त क्षेत्र के डिंगरी काउंटी में मंगलवार को विनाशकारी भूकंप से 95 लोगों की मौत हो गई और 130 अन्य घायल हुए हैं।

भूकंप आज सुबह 9:05 बजे (बीजिंग समयानुसार) आया, जिसका केंद्र डिंगरी काउंटी के त्सोगो टाउनशिप में 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर में सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप के केंद्र के 20 किलोमीटर के दायरे में 27 गांव हैं और लगभग 6,900 लोग रहते हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, डिंगरी काउंटी की आबादी 61, 000 से ज्यादा है।

भूकंप पर आयोजित किए गए एक संवाददाता सम्मेलन के अनुसार, 3,400 से अधिक बचावकर्मियों और 340 से अधिक चिकित्सा कर्मचारियों को भूकंप प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है।

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, डिंगरी में अगले तीन दिनों में ज्यादातर धूप खिली रहेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान शून्य से 18 डिग्री सेल्सियस कम से शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस नीचे के बीच रहेगा।

Next Post

वर्तमान केन्द्र सरकार की नीतियां राष्ट्रहित में है ! पर प्री डिबेट 19 को

Tue Jan 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   28 जनवरी की मुख्य प्रतियोगिता के लिए विषय शीघ्र घोषित होगा   कुक्षी – साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए पहचान बना चुके युवा मंच, कुक्षी की प्री डिबेट 19 जनवरी रविवार को दोपहर 12 बजे […]

You May Like

मनोरंजन