तीन पिस्टल के साथ दो बदमाश पकड़ाए

जबलपुर: क्राइम ब्रांच, संजीवनी नगर और पनागर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से तीन पिस्टल, दो कारतूस, दो चाकू जब्त किए गए।
संजीवनी नगर थाना प्रभारी बी.डी. द्विवेदी ने बताया कि कछपुरा ब्रिज के नीचे हथियार बेचने ग्राहक का इंतजार कर रह रहे अमन दाहिया 18 वर्ष निवासी ग्राम परसवाड़ा संजीवनीनगर को घेराबंदी कर क्राइम ब्रांच एवं थाना पुलिस ने धरदबोचा। जिसके कब्जे से दो दो पिस्टल, दो कारतूस, दो चाकू जब्त किए गए।

पूछताछ मेें रामराजा दुबे निवासी पन्ना पवई से 25 हजार रूपये में खरीदना बताते हुये रामराजा दुबे पहले भी हथियार बेचने के अपराध में पकडा जा चुका है बताया है । आरोपी अमन दाहिया के कब्जे से उक्त अवैध हथियार जप्त करते दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी रामराजा दुबे की तलाश की जा रही है। इसी प्रकार थाना प्रभारी पनागर अजय बहादुर ने बताया कि आम रोड़ पर  घेराबंदी कर अंश उर्फ डेनी पटैल 19 वर्ष निवासी आजाद वार्ड पनागर को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से  पिस्टल की मैगजीन चैक करने पर खाली मिली आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल जप्त की गई।

Next Post

निवर्सिटी में कर्मचारी ने छात्रा से की छेड़छाड़, शिकायत के बाद घंटों चला हंगामा, लिया बड़ा एक्शन

Sun Feb 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: जीवाजी यूनिवर्सिटी के कर्मचारी ने छात्रा से छेड़छाड़ की. छात्रा ने विरोध किया, खुद को बचाने के लिए जोर से आवाज दी. इसके बाद तुरंत विवि के अन्य कर्मचारियों और छात्रों की भीड़ जुट गई. खूब […]

You May Like