महापौर ने माँ नर्मदा प्रतिमा का दुग्ध व जल अभिषेक कर किया पूजन

माँ नर्मदा जयंती पर नर्मदा चौराहा पर हुआ आयोजन
इंदौर: हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ महीने में शुक्ल पक्ष सप्तमी को नर्मदा जयंती प्रतिवर्ष मनाई जाती है. इस वर्ष नर्मदा जयंती 4 फरवरी 2025 मंगलवार को मनाई जा रही है. इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अवसर पर हाल ही में नर्मदा चौराहे पर स्थापित हुई माँ नर्मदा प्रतिमा का दुग्ध अभिषेक और जलाभिषेक कर पूजन किया, समाज जन के द्वारा नर्मदा अष्टक का पाठ कर माँ का आशीर्वाद सदा इंदौर को मिलता रहे इसकी कामना की.

समाज जन के साथ स्थानीय पार्षद प्रशांत बड़वे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी इस पूजन में सम्मिलित हुए. ज्ञात हो कि नर्मदा नदी, मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी है. इसे जीवनदायिनी नदी कहा जाता है. यह मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, और गुजरात राज्यों से होकर बहती है.

Next Post

महापौर ने ली पार्षदों की क्लास

Wed Feb 5 , 2025
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की बैठक निगम के प्रमुख कार्यों को गंभीरता से लें पार्षद इंदौर:स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों को लेकर आज महापौर ने पार्षदों की क्लास ली. महापौर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पार्षदों के साथ स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों की तय मानकों […]

You May Like