खरगोन। फरार इनामी बदमाशों, स्थाई, फरार वारंटीयो व संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ के चल रहे विशेष अभियान के तहत तीन अलग- अलग थानाक्षेत्रों की पुलिस ने 6 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ अलग- अलग धाराओं में कई अपराध दर्ज है।
मिली जानकारी अनुसार खरगोन कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2022 के 02 प्रकरणों मेें फरार चल रहे आरोपी दिलावर पिता गफ्फार निवासी गौशाला मार्ग को गिरफ्तार किया है। दिलावर पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसी तरह थाना बलकवाड़ा व थाना कसरावद पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर ग्राम सादडबन में घेराबंदी कर दबिश दी। यहां से चोरी के अपराधों में फरार चल रहे 5 आरोपी, जिनमें विक्रम पिता फूलसिंह, रामसिंह पिता नाना ओसवाल, सुरेश पिता बालसिंह मेवाडे, चुनिया उर्फ चुन्नीलाल पिता सरदार उर्फ प्रताप मेवाडे एवं कैलाश पिता रामा परमार सभी निवासी सादडबन को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर थाना बलकवाड़ा मे 02 अपराध व थाना कसरावद पर 07 कुल 09 चोरी के अपराध पंजीबद्ध है। इन पांचों फरार आरोपियों पर कुल 25 हजार का इनाम उद्घोषित है।