केंद्र व राज्य की योजनाओं का मिल रहा लाभ : राजौरिया

माधौगंज दुकानदार संघ ने आयोजित किया स्वागत समारोह

ग्वालियर। समय-समय पर किसी न किसी कार्यक्रम के माध्यम से व केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से हम कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखते हैं। इससे हमारा भी दायित्व बनता है कि हम इन पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर इन कार्यक्रमों को सफल बनाएं। उक्त बात भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने मंगलवार को पूर्व मंडल अध्यक्ष नरसिंह राठौर, ललित जायसवाल एवं माधौगंज दुकानदार संघ द्वारा कबूतर हाट, माधौगंज पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

राजौरिया ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की इन योजनाओं को नीचे तक ले जाने का कार्य कार्यकर्ताओं का है और जिन लोगों को हमारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम भी कार्यकर्ताओं का है। हमारे कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे और लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे तब जाकर दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल जो हमारा बना है वह लंबे समय तक सरकार में रहे और लंबे समय तक दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना रहे इसके लिए हम सभी को मिलजुल कर कर करें और आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के अग्रणी काम में पार्टी का सहयोग करें।

*कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष की ऊर्जा से लाभान्वित हो रहे- विनय जैन*

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री विनय जैन ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने आकर कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है और हम सबको सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए आपके जो भी दिशा निर्देश होंगे वह सभी लोग की जान लगाकर काम करेंगे और भाजपा का सारा काम व्यवस्थित रूप से आपके दिशा निर्देशन में चलेगा।

कार्यक्रम का संचालन ललित जायसवाल ने एवं आभार सोनू मिश्रा ने व्यक्त किया।

अंत में वार्ड के कार्यकर्ताओं का जिलाध्यक्ष राजौरिया ने माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर मंच पर नवीन परांडे, रमेश सेन, राजेंद्र दंडोतिया, जंडेल सिंह गुर्जर, संतोष गोडयाले, पार्षद जितेंद्र मुद्गल, दामोदर राठौर, नरसिंह राठौर, किशोर राठौर, राम रच्छानी, माधौगंज दुकानदार संघ के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।

Next Post

निकली शोभायात्रा,9 बटुको का हुआ उपनयन संस्कार 

Tue Feb 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खंडवा। पवित्र मां नर्मदा सदैव अविरल शुद्ध रूप से बहती रहे और प्रतिवर्ष मां नर्मदा जयंती पर सभी भक्त उत्साह से दीपदान करते हुए पूजा अर्चना करे, जिससे सभी का कल्याण हो। वर्षों से […]

You May Like