कुम्हारी पुलिस ने 2 दिन में बरमाद किया चोरी गया 88 बोरी अनाज

दमोह:थाना कुम्हारी ने पडरी वेयर हाऊस से चोरी गये 88 बोरी अनाज को बैचने की फिराक में कटनी ले जाते समय पकड़ लिया। रात करीब 11 बजे कुम्हारी पुलिस के द्वारा दबिस देकर आरोपी अजय शुक्ला उम्म्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सिमरी शुक्ल थाना रनेह व साबूलाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ घाट थाना रनेह के कब्जे से 57 बोरी चना, 01 बोरी सरसो एवं 30 बोरी मटर कुल 88 बोरी अनाज, कुल कीमती 358600 व एक बुलेरो पिकअप की जप्ती की है.

आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Next Post

नियम विरुद्ध प्रमोशन और वित्तीय गड़बड़ी पर BEO नरेश रघुवंशी को नोटिस

Tue Jun 10 , 2025
रायसेन। सिलवानी के तत्कालीन प्रभारी बीईओ नरेश रघुवंशी द्वारा नियम विरुद्ध प्रथम क्रमोन्नति लाभ लेने और वित्तीय स्वीकृति के अधिकार न होते हुए लाखों की सामग्री की खरीददारी करने के मामले की विभागीय जांच में आरोपों की पुष्टि हो की गई है। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रायसेन ने […]

You May Like