दमोह:थाना कुम्हारी ने पडरी वेयर हाऊस से चोरी गये 88 बोरी अनाज को बैचने की फिराक में कटनी ले जाते समय पकड़ लिया। रात करीब 11 बजे कुम्हारी पुलिस के द्वारा दबिस देकर आरोपी अजय शुक्ला उम्म्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सिमरी शुक्ल थाना रनेह व साबूलाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ घाट थाना रनेह के कब्जे से 57 बोरी चना, 01 बोरी सरसो एवं 30 बोरी मटर कुल 88 बोरी अनाज, कुल कीमती 358600 व एक बुलेरो पिकअप की जप्ती की है.
आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
