निकली शोभायात्रा,9 बटुको का हुआ उपनयन संस्कार 

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। पवित्र मां नर्मदा सदैव अविरल शुद्ध रूप से बहती रहे और प्रतिवर्ष मां नर्मदा जयंती पर सभी भक्त उत्साह से दीपदान करते हुए पूजा अर्चना करे, जिससे सभी का कल्याण हो। वर्षों से मां नर्मदा के तट के आसपास रहने वाले सभी मां नर्मदा के भक्त नियमित रूप से मां की पूजा करते हैं वहीं मां नर्मदा जयंती पर उत्साह से यह पर्व धार्मिक श्रद्धालु मनाते हैं।

समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि नार्मदीय ब्राह्मïण समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नर्मदा जयंती पर पूरे उत्साह के साथ शोभायात्रा निकाली गई। नर्मदे हर के साथ निकली शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति और सामाजिक बंधु शामिल हुए।

इस मौके पर समाज के वरिष्ठ लोगों का सम्मान भी किया गया। नार्मदीय धर्मशाला में मां नर्मदा का पूजन और हवन और अभिषेक हुआ। नवदंपति ने मां नर्मदा के इस पूजन में भाग लिया।

इस मौके पर हुए विभिन्न कार्यक्रमों और शोभायात्रा में नर्मदे हर और त्वदीय पाद पंकजम् नमामि देवी नर्मदे की गूंज रही। घोड़, बग्घी, बैंड बाजों के साथ निकली शोभायात्रा में बटुक भी शामिल हुए। शोभायात्रा में समाजजनों ने उत्साह से हिस्सा लिया। जयंती के कार्यक्रमों की शुरूआत सुबह मां नर्मदे के पूजन और अभिषेक से हुई।

गुरू महाराज और पंडित पवन तारे के सानिध्य में समाज जनों की उपस्थिति में मां नर्मदा जयंती के अवसर पर बड़ाबम से शोभायात्रा निकाली गई जो तीन पुलिया, रेलवेख स्टेशन, बांबे बाजार, घंटाघर चौक, टाऊन हॉल, मेडिकल चौराहा, हरीगंज, कुम्हारबेड़ा, मालीकुंआ होते हुए वापस धर्मशाला पहुंची। यात्रा में विधायक कंचन मुकेश तनवे,महापौर अमृता अमर यादव,भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर सहित अन्य समाजों के प्रतिनिधि और गणमान्यजन शामिल हुए।

इस अवसर पर विधायक कंचन तनवे ने धर्मशाला निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख की राशि देने की घोषणा की, यात्रा का रास्ते भर विभिन्न समाजों, संस्थाओं और संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। समापन अवसर पर बड़ाबम पर मां नर्मदा और गुरूवर की आरती के बाद भंडारे का आयोजन हुआ।

Next Post

बच्चों पर हमला करने वाला पकड़ाया

Tue Feb 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   शाजापुर, 4 फरवरी. उधारी देने से मना करने पर दुकानदार के बेटे व भतीजे पर हमला करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज […]

You May Like