नवभारत न्यूज
रीवा, 3 फरवरी, रीवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विवादित पोस्टर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को एक बार फिर छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आरएसएस के खिलाफ पोस्टर लगाने शहर के कॉलेज चौराहे पहुंचे. मौके से ही पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को सुबह से शिल्पी प्लाजा सहित विभिन्न चौराहो में पुलिस तैनात थी, ताकि एनएसयूआई कार्यकर्ता कही पर भी पोस्टर लगाए तो उन्हे रोका जाय.
छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी कंट्रोल रूम के सामने धरने पर बैठ गए. एक बार फिर पुलिस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिली. आरएसएस के खिलाफ पोस्टर लगाने का यह सिलसिला रीवा में रविवार शाम से शुरू हुआ है, जो लगातार जारी है. संघ के खिलाफ चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर्स को राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की ओर से लगाया गया है. शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाए गए इन पोस्टरों में आरएसएस को संविधान विरोधी संगठन बताया गया है. इसके अलावा, कुछ पोस्टरों में महात्मा गांधी की हत्या से जुड़े नारे भी लिखे गए हैं और संघ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है. कांग्रेस नेताओं ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का विरोध किया और कहा कि जो कार्यवाही की गई है वह गलत है.