
इंदौर. किशनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस के 40 वर्षीय एएसआई अजीत मालवीय ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज जांच शुरु की.
किशनगंज पुलिस ने बताया कि एएसआई अजीत धार जिले के सरदारपुर थाने के रिंगनोद चौकी पर पदस्थ थे. उनकी ड्यूटी धार भोजशाला में लगी थी, ड्यूटी खत्म करने के बाद उनके ससुराल में आ कर रुक गए थे. अजीत मूल रुप से इंदौर के सिरपुर में रहने वाले थे. अजीत की पत्नी रानी मालवीय ने पुलिस को बताया कि रविवार रात करीब दो बजे तक उन्होंने सभी से सामान्य बात की इसके बाद वह सोने चले गए. मगर सोमवार को सुबह 11 बजे तक जब वह कमरे के बाहर नहीं आए तो देखा कि वह रोशनदान के एंगल से दुपट्टा बांध कर फांसी पर लटके मिले.परिजनों ने तुरंत उन्हें उतार कर पुलिस को घटना की सूचना दी. मामले में पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम व परिजनों के बयानों के बाद जांच की जाएगी.
