एएसआई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इंदौर. किशनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस के 40 वर्षीय एएसआई अजीत मालवीय ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज जांच शुरु की.

किशनगंज पुलिस ने बताया कि एएसआई अजीत धार जिले के सरदारपुर थाने के रिंगनोद चौकी पर पदस्थ थे. उनकी ड्यूटी धार भोजशाला में लगी थी, ड्यूटी खत्म करने के बाद उनके ससुराल में आ कर रुक गए थे. अजीत मूल रुप से इंदौर के सिरपुर में रहने वाले थे. अजीत की पत्नी रानी मालवीय ने पुलिस को बताया कि रविवार रात करीब दो बजे तक उन्होंने सभी से सामान्य बात की इसके बाद वह सोने चले गए. मगर सोमवार को सुबह 11 बजे तक जब वह कमरे के बाहर नहीं आए तो देखा कि वह रोशनदान के एंगल से दुपट्टा बांध कर फांसी पर लटके मिले.परिजनों ने तुरंत उन्हें उतार कर पुलिस को घटना की सूचना दी. मामले में पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम व परिजनों के बयानों के बाद जांच की जाएगी.

Next Post

गुणवत्ताहीन काम करने वाले संविदाकारो का निरस्त होगा टेंडर और किये जायेगे ब्लैक लिस्टेड़

Mon Feb 3 , 2025
नवभारत न्यूज रीवा, 3 फरवरी, नगर निगम आयुक्त ने राजस्व, निर्माण एवं स्वच्छता की समीक्षा बैठक ली. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध कालोनी पर सख्त रूख अपनाते हुये अवैध रूप से निर्मित कालोनी एवं अवैध प्लाटिंग करने वाले कालोनाइजरों पर तीन दिवस के भीतर वैधानिक कार्यवाही करते हुये एफआईआर कराने […]

You May Like