
6 फरवरी को भीकनगांव में भव्य शोभायात्रा और अभिनंदन समारोह
भीकनगांव। निमाड़ क्षेत्र के भक्तों के लिए हर्ष और गौरव का पल आ गया है। ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम शक्ति पीठ मारुगढ़ (खरगोन) के पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विष्णु गिरीजी बापू 6 फरवरी को भीकनगांव पधार रहे हैं, जहां भक्तगण ऐतिहासिक स्वागत करेंगे।
महाकुंभ में मिली महामंडलेश्वर की उपाधि, निमाड़ में खुशी की लहर
26 जनवरी 2025 को प्रयागराज महाकुंभ में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज एवं समस्त पूज्य संतों द्वारा स्वामी विष्णु गिरीजी बापू को महामंडलेश्वर की प्रतिष्ठित उपाधि प्रदान की गई। इस शुभ अवसर ने पूरे निमाड़ क्षेत्र, विशेष रूप से खरगोन और आसपास के शहरों में भक्तों में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ा दी है।
ऐसे होगा नगर में स्वागत, निकलेगी ऐतिहासिक शोभायात्रा
बापूजी के आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। भीकनगांव में पहला स्वागत अमनखेड़ी रोड स्थित नाकोडा पंप पर होगा। वहां से पूज्य बापूजी का काफिला बस स्टैंड पहुंचेग
