श्रद्धालुओं से भरी ट्रेवलर बस से टकराई, 4 गंभीर 

जबलपुर। तिलवारा रोड पर देर रात श्रद्धालुओं से भरा ट्रेवलर वाहन बस से टकराकर पलट गया। हादसे में ट्रेवलर का सामने वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ट्रेवलर में सवार श्रद्धालुओं के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर घायलों को भरती कर लिया गया।

 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम दर्शीपुर्रु पेंटा पांडू गोदावरी आंध्रप्रदेश निवासी बोडापाटी लीलाआदी महेश उम्र 30 वर्ष अपने टेम्पो ट्रेवलर वाहन क्रमांक टीजी 09 टी 0431 में ग्राम बहोरा बंडा हैदराबाद तेलंगाना निवासी पी रमेश उम्र 42 वर्ष , सीएच कृष्णा उम्र 45 वर्ष, व्ही.महेन्द्र उम्र 39 वर्ष, सुदर्शन चारी उम्र 61 वर्ष, व्ही.श्रीकांत उम्र 35 वर्ष, बी राजेश उम्र 30 वर्ष, यश विजय कुमार उम्र 36 वर्ष , पी रमेश उम्र 47 वर्ष को लेकर प्रयागराज, काशी, अयोध्या जाने के लिये निकला था। सभी तीर्थ स्थलों पर घूमने के बाद चालक वापस हैदराबाद जाने निकला। देर रात ढाई बजे के लगभग वाहन जब तिलवारा रोड से बरगी की ओर बढ़ रहा था।

इस दौरान आगे जा रही यात्री बस के चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे ट्रेवलर चालक अपना संतुलन खो बैठा और पीछे से टकरा गया। दुर्घटना मेें ट्रेवलर के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ट्रेवलर में सवार पी रमेश, सीएच कृष्णा, व्ही महेन्द्र, सुदर्शन के शरीर पर गंभीर चोटें आई। राह चलते लोगों ने देखा तो घायलों को वाहन से निकालकर संकल्प मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

Next Post

करंट लगने से किसान की मौत 

Mon Feb 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। बेलखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम गुन्दरई में करंट लगने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बान सिंह लोधी 40 वर्ष निवासी ग्राम गुन्दरई ने सूचना दी कि वह खेती किसानी करता है ग्राम […]

You May Like

मनोरंजन