इंदौर में व्यापारी को बनाया निशाना, गाड़ी की डिक्की से बदमाशों ने उड़ाया बैग

इंदौर:शहर के सियागंज क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ शातिर बदमाशों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने व्यापारी की रैकी करने के बाद गाड़ी की डिक्की से बैग पार कर दिया। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सामने आया, जिसमें संदिग्ध आरोपी नजर आ रहे हैं। घटना के बाद व्यापारी ने जूनी इंदौर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
थाने पहुंचे विश्वकर्मा नगर अन्नपुर्णा के रहने वाले संदीप चावला ने पुलिस को बताया कि वह सियागंज में किराने का व्यवसाय करते हैं.

व्यापारी सियागंज से पलसीकर स्थित एक सैलून में शेविंग कराने गए थे और अपनी एक्टीवा गाड़ी दुकान के बाहर खड़ी की थी. गाड़ी की डिक्की में रखा उनका काला बैग बदमाशों ने पार कर दिया. बैग में रखी थी विदेशी करेंसी और अहम दस्तावेज. बैग में 5 हजार रुपए नकद, 500 अमेरिकी डॉलर, 9700 थाई करेंसी और. खंडवा रोड स्थित प्लॉट के एग्रीमेंट के कागजात भी थे।. व्यापारी और उनके भाई ने इलाके में काफी तलाश की, मगर बैग नहीं मिला.

सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध आरोपी, व्यापारी ने सियागंज और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिनमें बाइक सवार दो युवक उनकी रैकी करते नजर आए, एक फुटेज में बदमाश व्यापारी पर पाउडर फेंकने की कोशिश करता दिखा, लेकिन जैकेट पहनने के कारण उसका असर नहीं हुआ. दूसरे फुटेज में आरोपी बाइक पर पीछा करते हुए भी नजर आया, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी घटना के बाद जूनी इंदौर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

Next Post

कुंभ से लौट रहे श्रद्धालु की सड़क दुर्घटना में मौत

Sun Feb 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना:कुम्भ स्नान से महाराष्ट्र लौट रहे वाहन में सवार 10 श्रद्धालुओं में से दुर्घटना में एक की मौत हो गई.यवतमाल से कुंभ स्नान हेतु 10 लोग रवाना हुए थे रविवार को अयोध्या से वापस आते समय मैहर […]

You May Like

मनोरंजन