थाने पहुंचे विश्वकर्मा नगर अन्नपुर्णा के रहने वाले संदीप चावला ने पुलिस को बताया कि वह सियागंज में किराने का व्यवसाय करते हैं.
व्यापारी सियागंज से पलसीकर स्थित एक सैलून में शेविंग कराने गए थे और अपनी एक्टीवा गाड़ी दुकान के बाहर खड़ी की थी. गाड़ी की डिक्की में रखा उनका काला बैग बदमाशों ने पार कर दिया. बैग में रखी थी विदेशी करेंसी और अहम दस्तावेज. बैग में 5 हजार रुपए नकद, 500 अमेरिकी डॉलर, 9700 थाई करेंसी और. खंडवा रोड स्थित प्लॉट के एग्रीमेंट के कागजात भी थे।. व्यापारी और उनके भाई ने इलाके में काफी तलाश की, मगर बैग नहीं मिला.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध आरोपी, व्यापारी ने सियागंज और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिनमें बाइक सवार दो युवक उनकी रैकी करते नजर आए, एक फुटेज में बदमाश व्यापारी पर पाउडर फेंकने की कोशिश करता दिखा, लेकिन जैकेट पहनने के कारण उसका असर नहीं हुआ. दूसरे फुटेज में आरोपी बाइक पर पीछा करते हुए भी नजर आया, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी घटना के बाद जूनी इंदौर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.