सीधी के रास्ते से जयंत में खपाने के लिए आ रही थी शराब, शराब तस्करी के विरूद्ध चितरंगी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सिंगरौली : सीधी के रास्ते से जयंत में अवैध शराब खपाने के लिए लाया जा रहा था। जहां यातायात चौकी झोखों एवं चितरंगी पुलिस ने टीपर वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल किया। इस दौरान शराब की अवैध तस्करी मिली। पुलिस ने 453 पेटी जिसकी वाहन समेत कुल 45 लाख रूपये जप्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। शराब तस्करी के विरूद्ध पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई है।पुलिस अधीक्षक ने आज मीडियाकर्मियों को बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की नेशनल हाईवे 39 में सीधी तरफ से टीपर क्रमांक एमपी 17 जी 2807 में अवैध शराब लेकर आ रहा है।
सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही के लिए यातायात चौकी झोखो पहुंचकर चौकी के बल के साथ उक्त वाहन को टीम बनाकर दबोचा गया। इस दौरान वाहन चालक अंकित मल्लाह उर्फ सोनू से वाहन का कागजात और वाहन में लोड माल का ट्रांजिट परमिट चेक करने पर टीपी की वैधता 30 जनवरी 2025 के 9:01 पीएम तक पायी गयी। शराब चेक करने पर टीपी से 36 पेटी भिन्न शराब पायी गई। साथ ही टीपी में उल्लेखित शराब के बैच से वाहन में उपलब्ध सम्पूर्ण शराब पूर्णत: भिन्न पायी गयी। जहां 453 पेटी विदेशी शराब, 4621.52 लीटर, कीमती लगभग 25 लाख रुपये एवं वाहन 407 कीमती लगभग 20 लाख रुपये कुल जप्त मशरुका 45 लाख रुपये का जप्त किया गया।
एसपी ने आगे बताया कि प्रथम दृष्टया अपराध धारा 34(02) आबकारी अधीनियम का पाये जाने से वाहन चालक अंकित उर्फ सोनू मल्लाह पिता छोटेलाल मल्लाह उम्र 29 वर्ष निवासी सिलपहरी थाना बिछिया जिला रीवा एवं टीपी में उल्लेखित मेसर्स विन्ध्यावाईन्स के मालिक के विरुद्ध कायम किया गया। वाहन चालक अंकित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन, उप निरीक्षक सुरेन्द्र यादव, सउनि अनिल मिश्रा, प्रआर लक्ष्मिकांत मिश्रा, आर नंदलाल यादव, सुदर्शन चौहान, भैयालाल यादव, कुद्दुश अंसारी की सराहनीय भूमिका रही है। जिनको एसपी द्वारा 10000 रुपये के नगद इनाम से पुरुस्कृत किया जा रहा है।
आबकारी अमले का था सांठगांठ
सूत्र बताते हैं कि जिले में आबकारी विभाग अमले के मिली भगत से शराब का अवैध कारोबार चरम सीमा पर है। लखपति एवं करोड़पति बनने के चक्कर में गांव, मोहल्लों व ढाबों एवं कई किराना दुकानों में देशी-विदेशी शराब आसानी से मिली जा रही है और परोसी भी जा रही है। सूत्र बताते हैं कि जिले में टीपी से विपरित भिन्न-भिन्न शराब आज से नही कई महीनों से परिवहन कर दुकानों में बेची जा रही है। इस जानकारी से आबकारी अमला अछुता नही है। सूत्र यहां तक बता रहे हैं कि देवसर क्षेत्र के एक सब इंस्पेक्टर रैंक का अमला ठेकेदार पर दरियादिली दिखाने का हर संभव प्रयास हुआ। लेकिन पुलिस के आगे उसकी एक भी नही चली। सब इंस्पेक्टर चाह रहा था कि मामले को रफा-दफा कर दिया जाए।
सतना की जगह जयंत के लिए रवाना हुआ था वाहन
सूत्र बताते हैं कि आगामी मार्च महीनों को देखते हुये रीवा के एक शराब ठेकेदार ने पहले सतना जिले में भेजना था। किन्तु जयंत के ठेकेदार से सांठगांठ हो गई और उसने शराब से भरे वाहन को जयंत के लिए रवाना कर दिया गया। जहां रात करीब 9 बजे उक्त वाहन को यतायात पुलिस चौकी झोखों में पुलिस ने पकड़ लिया। वही अब शराब ठेकेदार की गिरफ्तारी पर भी तलवार लटने लगी है। साथ ही इस बात की चर्चा है कि सतना के जगह सप्लायर ने जयंत क्यों रवाना किया? क्या सप्लायर भी इस लपेटे में आएगा?
