बाबा कोकिदा पहाड़ पर लगेगा धार्मिक मेला

थांदला: नगर से 12 किमी दूर सुंदर रमणीय स्थल मोरझरी के बाबा कोकीदा पहाड पर स्थित भव्य मंदिर जहां दर्शनार्थ हेतु दूर-दूर से हजारों भक्तगण आते हैं। मेला समिति अध्यक्ष मनु डामोर और समिति के आयोजक मडीया वरासिंह डिंडोड पुजारी ने बताया की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 10 से 14 फरवरी तक मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के अलावा सीमावर्ती प्रदेश गुजरात और राजस्थान से भी बड़ी संख्या में भक्तगण तथा व्यपारियों के आने की संभावना है।

मेले में कई भव्य आयोजन भी होंगे। जिसके तहत 11 फरवरी को गरबा महोत्सव, है। 12 फरवरी महापूर्णिमा को आरती एवं झंडा फहराया जाएगा। 13 फरवरी को नाटक का मंचन होगा, इसके अलावा रात्रि में भजन कीर्तन का भी आयोजन होगा। वही 14 फरवरी को मेले का समापन होगा। मेले के आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे।

Next Post

आदिवासी उपयंत्री से मारपीट,दो लोगों पर एससी.एसटी एक्ट मेंं एफआईआर

Sun Feb 2 , 2025
बुरहानपुर: बुरहानपुर में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के उपयंत्री के साथ मारपीट और जातिगत उत्पीडऩ का मामला सामने आया है। जनपद पंचायत खकनार के अंबाड़ा सेक्टर में पदस्थ उपयंत्री महेंद्र कोठारी के साथ यह घटना उनके आवास पर हुई।उन्होंने बताया कि 30 जनवरी की शाम लगभग 7.45 बजे आरोपी राहुल […]

You May Like