शिवपुरी: शिवपुरी जिले के करैरा में अमोला कॉलोनी क्रमांक 3 की एक 2 साल की मासूम की मौत हो गई। मासूम को निमोनिया था, इलाज के नाम पर उसे दाग दिया गया, दागने के दो दिन बाद मौत हो गई। मृतक मासूम के पिता का कहना है कि वह उसके उपचार के लिए चिकित्सालय ले गए थे,लेकिन वहां उसे उचित इलाज नहीं मिला था। नया अमोला कॉलोनी क्रमांक 3 निवासी जुझार सिंह ने बताया कि उनकी दो साल की बेटी क्रांति आदिवासी एक माह से अधिक समय से निमोनिया से पीड़ित थी।
जुझार का कहना है, वैसे तो उनकी बेटी पैदा होने के बाद से ही बीमार जैसी स्थिति में रहती थी। अभी जब उसे निमोनिया हुआ तो उसने पहले करैरा फिर शिवपुरी अस्पताल में बेटी क्रांति का इलाज कराया, लेकिन उसके बाद भी वह पूरी तरह से सही नहीं हुई। इसके बाद किसी के कहने पर माता-पिता बालिका को दगवाने के लिए पोहरी के ग्राम बसई ले गए, यहां पर दगवाने के तीन दिन बाद आज बालिका ने दम तोड़ दिया। माता पिता का कहना है कि उनकी बेटी का सही इलाज हो जाता तो यह घटना नहीं होती।
