ग्वालियर:पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने आज 13 सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में आयोजित हुआ, जहां एएसपी (ग्रामीण) निरंजन शर्मा, रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह सिकरवार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
एसपी ने सेवानिवृत्त कर्मियों को सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने की सलाह दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
