पीतांबरा पीठ में गुप्त नवरात्र पर दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी

दतिया: जिले में स्थित पीतांबरा पीठ में गुप्त नवरात्र पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर के खुलने से लेकर शाम 6 बजे तक हजारों भक्तों ने मां पीतांबरा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए।

पीतांबरा पीठ पर अन्य उत्सवों, पर्वों की भांति गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व रहता है, क्योंकि इस दिन माता धूमावती के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। गुप्त नवरात्र के दौरान मंदिर में भक्तों की भीड़ और भी बढ़ जाती है।

मां धूमावती को शक्ति का विशेष स्वरूप माना जाता है और उनकी विशेष पूजा-अर्चना का विधान है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी, जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से संपन्न हुई।

Next Post

श्योपुर में फॉरेस्ट की टीम पर हमला, जंगल में पशु चराने से रोका तो की मारपीट, 5 लोगों पर केस दर्ज

Sun Feb 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्योपुर: जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर बरगवा थाना क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पिपरानी के जंगल में अवैध रूप से बकरियां चराने और इस पर कार्रवाई करने […]

You May Like