दमोह :सांसद श्री राहुल सिंह की अष्टम कावड़ यात्रा आज हथनी से होकर बांदकपुर के लिए रवाना हुई, जो आज शाम शाम तक यात्रा बांदकपुर पहुंचेगी। यह यात्रा में मंत्री, विधायक, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और हजारो जन शामिल होकर यात्रा को सफल बनाने में लगे हुए हैं.
आज हथनी से प्रारंभ हुई यात्रा में पुलिस व्यवस्था में थाना प्रभारी नोहटा अरविंद सिंह, प्रधान आरक्षक जितेंद्र यादव, धर्मेंद्र दुबे और आरक्षक सुनील द्वारा व्यवस्थाएं दीजा रही हैं।